• English
    • Login / Register

    2025 किआ कैरेंस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन, जानिए यहां

    प्रकाशित: मई 12, 2025 01:29 pm । स्तुति

    43 Views
    • Write a कमेंट

    किआ कैरेंस क्लाविस कार सात वेरिएंट और तीन इंजन ऑप्शन पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल में आएगी

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस भारत में शोकेस हो गई है। यह कंपनी की नई एमपीवी कार है जिसे भारत में जून 2025 में लॉन्च किया जाएगा। यह गाड़ी सात वेरिएंट एचटीई, एचटीई (ओ), एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीके प्लस (ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस में आएगी। किआ कैरेंस क्लाविस कार में तीन इंजन ऑप्शन  दिए गए हैं।  इस गाड़ी के वेरिएंट-वाइज इंजन और गियरबॉक्स की डिटेल भी सामने आ गई है जो इस प्रकार है:-

    इंजन ऑप्शन 

    Kia Carens Clavis Gearbox

    किआ कैरेंस क्लाविस कार में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसकी डिटेल इस प्रकार है :- 

    इंजन 

    1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

    1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल 

    पावर 

    115 पीएस 

    160 पीएस 

    116 पीएस 

    टॉर्क 

    144 एनएम 

    253 एनएम

    250 एनएम

    ट्रांसमिशन ऑप्शन*

    6-स्पीड एमटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी  

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    *एमटी = मैनुअल ट्रांसमिशन 

    डीसीटी = डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

    आईएमटी  = क्लचलेस मैनुअल ट्रांसमिशन 

     एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन  

    वेरिएंट-वाइज इंजन ऑप्शन 

    वेरिएंट 

    1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मैनुअल

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल आईएमटी

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी

    1.5-लीटर डीजल एमटी 

    1.5-लीटर डीजल एटी 

    एचटीई 

    एचटीई (ओ)

    एचटीके

    एचटीके प्लस 

    एचटीके प्लस  (ओ)

    एचटीएक्स

    एचटीएक्स प्लस

    • किआ कैरेंस क्लाविस के बेस वेरिएंट एचटीई में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें एंट्री-लेवल वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

    • इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन केवल पहले तीन वेरिएंट के साथ दिया गया है।  

    • इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ क्लचलेस मैनुअल गियरबॉक्स केवल टॉप दो वेरिएंट : एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस (ओ) में दिया गया है। 

    • कैरेंस क्लाविस में डीजल मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट के साथ दिया गया है। 

    • यदि आप डीजल-ऑटोमेटिक ऑप्शन चाहते हैं तो इसका मिड-वेरिएंट एचटीके प्लस चुन सकते हैं। 

    • इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट में केवल टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें : 2025 किआ कैरेंस क्लाविस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस में मिलेंगे ये 8 कलर ऑप्शन, देखें तस्वीरें

    प्राइस व कंपेरिजन 

    Kia Carens Clavis

    किआ कैरेंस क्लाविस की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और टोयाटा रुमियन से रहेगा।  इसे मारुति इनविक्टो, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से सस्ती कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।  

    was this article helpful ?

    किया केरेंस क्लाविस पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience