2025 किआ कैरेंस क्लाविस के केवल एचटीके प्लस वेरिएंट में मिलेगा डीजल ऑटोमैटिक का विकल्प, जानिए इसकी खूबियां
अगर आप ज्यादा फीचर वाली ऑटोमैटिक किआ कैरेंस क्लाविस लेना चाहते हैं तो आप टर्बो-पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स पर विचार कर सकते हैं
हाल ही में किआ कैरेंस क्लाविस से पर्दा उठा है और इसके वेरिएंट वाइज फीचर व स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आ गई है। यह मौजूदा कैरेंस एमपीवी कार का ज्यादा प्रीमियम वर्जन है और इसे भारत में 23 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। किआ कैरेंस क्लाविस सात वेरिएंट: एचटीई, एचटीई (ओ), एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीके प्लस (ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस में मिलेगी।
इसमें तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं लेकिन अगर आप डीजल-ऑटोमैटिक पावरट्रेन चाहते हैं तो यह विकल्प केवल मिड वेरिएंट एचटीके प्लस में उपलब्ध है। इस वेरिएंट में ज्यादातर जरूरी फीचर दिए गए हैं, लेकिन टॉप मॉडल के मुकाबले कई फीचर का अभाव है। यहां हम जानेंगे इस वेरिएंट कौनसे फीचर दिए गए हैं और किन फीचर का अभाव है:
इसमें क्या दिया गया है?
एचटीके प्लस मिड वेरिएंट है जिसमें ज्यादातर जरूरी फीचर दिए गए हैं। एक्सटीरियर में एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलाइट, कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट, ऑटो फोल्डिंग और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, और स्टाइलिश कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं। इसमें रियर वाइपर और वाशर के साथ एक डिफॉगर भी दिया गया है।
केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज थीम के साथ सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। सेकंड रो सीट 60:40 रेश्यो में स्प्लिट होती है और इनमें स्लाइड व रिक्लाइन फंक्शन भी दिया गया है। तीसरी रो की सीट भी रिक्लाइनिंग फंक्शन के साथ आती है जिससे यह सुनिश्चित होता है कि पैसेंजर को कंफर्ट की कमी ना हो।
इसमें आपको सेकंड और थर्ड रो में एसी वेंट्स मिलते हैं, और दूसरी रो के पैसेंजर के लिए सनशेड और सीटबैक पॉकेट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
किआ कैरेंस क्लाविस एचटीके प्लस में निम्न फीचर दिए गए हैं:
-
8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
-
4.2-इंच मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
-
वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो
-
पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री
-
क्रूज कंट्रोल
-
पावर विंडो
-
स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
-
ड्राइव मोड
-
रिमोट इंजन स्टार्ट
-
ऑटो एसी
-
ड्राइवर विंडो के लिए वन-टच ऑटो अप/डाउन
-
6-स्पीकर साउंड सिस्टम
सुरक्षा के लिए ये फीचर दिए गए हैं:
-
6 एयरबैग
-
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
-
आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
-
फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
-
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)
-
सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट
-
हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल
-
सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक
-
ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
-
रियर पार्किंग कैमरा
कौनसे फीचर का अभाव है?
एचटीके प्लस (ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस वेरिएंट के मुकाबले एचटीके प्लस वेरिएंट में कई फीचर का अभाव है। एक्सटीरियर में एलईडी हेडलाइट और बड़े 17-इंच अलॉय व्हील नहीं दिए गए हैं, केबिन में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री का अभाव है।
ऊपर वाले वेरिएंट में ज्यादा कंफर्ट के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीटें और 4 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, कप होल्डर के साथ रिट्रेक्टेबल सीटबैक टेबल और एक पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।
इस वेरिएंट में इन फीचर का अभाव है:
-
दो 12.3-इंच डिजिटल डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर)
-
वायरलेस फोन चार्जर
-
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
-
रेन-सेंसिंग वाइपर
-
पेडल शिफ्टर
-
8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम
इसमें इन सेफ्टी फीचर का भी अभाव है:
-
360 डिग्री कैमरा
-
ब्लाइंड व्यू मॉनिटर
-
ड्यूल कैमरा डैशकैम
-
लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)
इंजन
डीजल इंजन के साथ किआ कैरेंस क्लाविस में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:
इंजन |
1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी*, 7-स्पीड डीसीटी^ |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
*आईएमटी - क्लचलेस मैनुअल ट्रांसमिशन
^डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
डीजल-ऑटोमैटिक पावरट्रेन के अलावा किआ कैरेंस क्लाविस एचटीके प्लस में डीजल-मैनुअल और टर्बो-पेट्रोल मैनुअल व ऑटोमैटिक का विकल्प भी दिया गया है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
किआ कैरेंस क्लाविस भारत में 23 मई 2025 को लॉन्च होगी और इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा रुमियन, मारुति एक्सएल6 और मारुति अर्टिगा से रहेगा। इसके अलावा इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और मारुति इनविक्टो से सस्ती कार के तौर पर भी चुना जा सकेगा।