2024 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस भारत में लॉन्च, कीमत 78.50 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2024 03:45 pm । सोनू । मर्सिडीज ई-क्लास
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
छठवीं जनरेशन ई क्लास लॉन्ग व्हीलबेस का एक्सटीरियर पहले से शार्प और केबिन ईक्यूएस सेडान की तरह काफी प्रीमियम है
-
इसकी कीमत 78.50 लाख रुपये से 92.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।
-
एक्सटीरियर हाइलाइट्स में एलईडी हेडलाइट, बड़ी ग्रिल, 18-इंच अलॉय व्हील और एलईडी टेल लाइट शामिल है।
-
इसमें तीन स्क्रीन सेटअप, पैनोरमिक सनरूफ और 4-जोन ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
पैसेंजर सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग, एडीएएस, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
इसे पहले वाले 2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है।
-
एक नया 3-लीटर 6-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (381 पीएस) इंजन भी शामिल किया गया है।
2024 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 78.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है।
प्राइस
वेरिएंट |
एक्स-शोरूम प्राइस |
ई 200 |
78.50 लाख रुपये |
ई 220डी |
81.50 लाख रुपये |
ई 450 |
92.50 लाख रुपये |
कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।
इसकी शुरूआती प्राइस पहले से 2.45 लाख रुपये ज्यादा है।
एक्सटीरियर
आगे की तरफ इसमें पतली एलईडी हेडलाइटें और मौजूदा मॉडल से बड़ी ग्रिल दी गई है। ग्रिल के चारों ओर क्रोम हाइलाइट्स, नए ट्रिस्टार एलिमेंट्स, और बीच में मर्सिडीज लोगो दिया गया है। इसमें बंपर के नीचे वाले पोर्शन पर एक क्रोम स्किड प्लेट भी दी गई है।
साइड प्रोफाइल में 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं। टर्न सिग्नल को ओआरवीएम पर फिट किया गया है। इसमें दरवाजों के नीचे क्रोम गार्निश भी दी गई है।
नई ई-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस में पीछे की तरफ ट्रिस्टार लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट दी गई है। पीछे की तरफ एक क्रोम स्ट्रिप भी दी गई है जो कार की पूरी चौड़ाई तक फैली है। पीछे की तरफ इसमें क्रोम फिनिश ड्यूल एग्जॉस्ट टिप भी दिया गया है।
छठवीं जनरेशन मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास पांच कलर: सिल्वर, ग्रे, ब्लैक, व्हाइट, और ब्लू में उपलब्ध है।
केबिन, फीचर और सेफ्टी
2024 ई-क्लास के केबिन में ब्राउन, बैज और ब्लैक थीम का विकल्प रखा गया है। इसके डैशबोर्ड पर तीन स्क्रीन: एक 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, एक 14.4-इंच टचस्क्रीन, और एक फ्रंट पैसेंजर के लिए 12.3-इंच स्क्रीन शामिल है। मर्सिडीज ने इसमें एक कैमरा भी दिया है जिसे डैशबोर्ड पर फिट किया गया है जो वीडियो कॉन्फ्रेंस के काम आ सकता है।
इसके सेंटर कंसोल पर दो इंडिविजुअल आर्मरेस्ट (नीचे की तरफ स्टोरेज के साथ) और एक वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है।
इस लग्जरी सेडान कार में पीछे की तरफ एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ तीन सीटें दी गई है। इन सीटों को 36 डिग्री तक रिक्लाइन किया जा सकता है और अंडर-थाई सपोर्ट को 40 मिलीमीटर तक बढ़ाया जा सकता है। पीछे वाली मिडिल सीट को फोल्ड करके सेंटर आर्मरेस्ट बनाया जा सकता है, जिसमें वायरलेस फोन चार्जर और स्टोरेज स्पेस भी मौजूद है।
नई ई क्लास में पीछे वाले डोर में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सनब्लाइंड्स दिए गए हैं। पीछे वाले डोर में पावर-क्लोजिंग फंक्शन भी मिलता है।
इसकी आगे वाली पैसेंजर सीट में इलेक्ट्रिक स्लाइड फंक्शन दिया गया है जिससे एक बटन दबाकर पीछे वाले पैसेंजर के लिए लेगरूम स्पेस बढ़ाया जा सकता है।
अन्य फीचर में डिजिटल वेंट कंट्रोल के साथ 4-जोन ऑटो एसी, 17-स्पीकर बर्मस्टर साउंड सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, और फ्रंट सीटों के लिए मेमोरी फंक्शन शामिल है।
इसमें पैसेंजर सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कुछ एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर भी दिए गए हैं।
इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन
2024 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
2-लीटर 4-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल |
3-लीटर 6-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल |
2-लीटर 4-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड डीजल |
पावर |
197 पीएस |
381 पीएस |
200 पीएस |
टॉर्क |
320 एनएम |
घोषणा होनी बाकी |
440 एनएम |
गियरबॉक्स |
9-स्पीड ऑटोमैटिक |
9-स्पीड ऑटोमैटिक |
9-स्पीड ऑटोमैटिक |
डिलीवरी और कंपेरिजन
ई 200 वेरिएंट की डिलीवरी जल्द शुरू होगी जबकि अन्य वेरिएंट्स की डिलीवरी इस साल के आखिर तक मिलनी शुरू होगी। 2024 मर्सिडीज-बेंज ई क्लास लॉन्ग-व्हीलबेस का मुकाबला ऑडी ए6 और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस से है।
0 out ऑफ 0 found this helpful