2024 महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो Vs टाटा नेक्सन ईवी : इनमें से कौनसी इलेक्ट्रिक कार का केबिन है ज्यादा बेहतर, जानिए यहां
महिंद्रा एक्सयूवी400 एसयूवी को नया अपडेट हाल ही में मिला है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के नए वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं जिन्हें ‘प्रो’ बैजिंग के साथ उतारा गया है। इसमें नई केबिन थीम, नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड और कई सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसका मुकाबला फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन ईवी से है, जिसे नया फेसलिफ्ट अपडेट मिलना फिलहाल बाकी है। क्या एक्सयूवी400 ईवी के केबिन में हुए नए बदलाव नई नेक्सन इलेक्ट्रिक कार को कड़ी टक्कर देने में मदद करेंगे? चलिए जानते हैं इसके बारे में आगे:
डैशबोर्ड
एक्सयूवी400 और नेक्सन ईवी दोनों कारों में ड्यूल टोन ब्लैक और व्हाइट कलर केबिन थीम दी गई है। नेक्सन ईवी में नए स्टीयरिंग व्हील के साथ इल्युमिनेटेड टाटा लोगो और टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है, जिसके चलते इसका केबिन काफी मॉडर्न नज़र आता है। नेक्सन ईवी में वेरिएंट अनुसार अलग-अलग कलर थीम (ब्लैक और ब्लू, ब्लैक और पर्पल) भी मिलती है।
वहीं, एक्सयूवी400 में डैशबोर्ड पर ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स और चारों तरफ कॉपर इंसर्ट दिए गए हैं। इसका अपडेटेड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल फिजिकल बटन के साथ अभी भी काफी पुराना लगता है। इसके अलावा इसमें ब्लैक और बेज केबिन थीम भी मिलती है।
डिस्प्ले
इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले का साइज एक जैसा है। इनमें 10.25-इंच यूनिट डिस्प्ले दी गई है जिसका ग्राफिक्स काफी अच्छा है। इनमें अलग-अलग ड्राइव मोड के लिए अलग-अलग थीम भी दी गई है।
नेक्सन ईवी में 12.3-इंच यूनिट इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी गई है, यह डिस्प्ले अपडेटेड एक्सयूवी400 के नए 10.25-इंच डिस्प्ले से केवल बड़ी ही नहीं है बल्कि आर्केड.ईवी के साथ आती है जिसकी बदौलत कार चार्जिंग के दौरान पैसेंजर्स इसमें टीवी शो और मूवी देख सकते हैं।
सीट
इन दोनों एसयूवी कारों की सीटें काफी अलग हैं। केबिन के अंदर इसमें लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है, जबकि नेक्सन ईवी की सीटों पर ड्यूल-टोन कलर थीम फिनिशिंग दी गई है। नेक्सन ईवी की फ्रंट सीटों पर वेंटिलेशन फंक्शन भी मिलता है।
नए अपडेट के साथ एक्सयूवी400 कार में अब लैदर सीटें मिलने लगी हैं, लेकिन यह केवल सिंगल टोन कलर के साथ आती है और इसमें वेंटिलेशन फंक्शन नहीं मिलता है।
फीचर
इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों की फीचर लिस्ट काफी हद तक एक जैसी है। इनमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एडवांस फीचर के तौर पर नेक्सन ईवी में बड़ी टचस्क्रीन यूनिट के अलावा व्हीकल-टू-व्हीकल (वी2वी) और व्हीकल-2-लोड (वी2एल) फीचर भी मिलता है।
एक्सयूवी400 में नेक्सन ईवी के मुकाबले केवल ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। महिंद्रा ने एक्सयूवी400 में कई सारे नए फीचर्स जोड़े हैं, लेकिन यह गाड़ी फिर भी मॉडर्न फीचर्स के मामले में नेक्सन ईवी से काफी पीछे है।
कीमत
नए अपडेट के साथ महिंद्रा ने एक्सयूवी400 की कीमतों में भी कटौती की है। इस गाड़ी की प्राइस अब 15.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। जबकि, टाटा नेक्सन ईवी की प्राइस अभी भी काफी कम है, इस गाड़ी की कीमत 14.74 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। हालांकि, नेक्सन ईवी की ज्यादा प्राइस मॉडर्न केबिन, मल्टीपल केबिन थीम और एडवांस टेक्नोलॉजी के चलते बिलकुल वाजिब लगती है।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी400 ऑन रोड प्राइस