• English
  • Login / Register

2024 जीप रैंगलर भारत में लॉन्च, कीमत 67.65 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: अप्रैल 25, 2024 03:09 pm | सोनू | जीप रैंगलर

  • 518 Views
  • Write a कमेंट

नई रैंगलर को 100 से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं और इसकी डिलीवरी मई 2024 के मध्य से शुरू होगी

2024 Jeep Wrangler launched in India

  • यह दो वेरिएंट्सः अनलिमिटेड और रूबिकॉन में उपलब्ध है।

  • 2024 रैंगलर की कीमत 67.65 लाख रुपये से 71.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।

  • बड़े अपडेट के तौर पर नया डैशबोर्ड और बड़ी टचस्क्रीन दी गई है।

  • इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 4-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ दिया गया है।

नई जीप रैंगलर एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। इसके एक्सटीरियर डिजाइन और केबिन में अपडेट किए गए हैं, साथ ही कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं। यह पहले की तरह दो वेरिएंट्सः अनलिमिटेड और रूबिकॉन में उपलब्ध है। जीप के अनुसार नई रैंगलर को लॉन्च से पहले 100 यूनिट से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी थी। ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मई 2024 के मध्य से मिलना शुरू होगी।

2024 जीप रैंगलर प्राइस

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

अनलिमिटेड

62.65 लाख रुपये

67.65 लाख रुपये

+5 लाख रुपये

रूबिकॉन

66.65 लाख रुपये

71.65 लाख रुपये

+5 लाख रुपये

प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से कंपेयर करें तो नई रैंगलर एसयूवी की कीमत 5 लाख रुपये तक बढ़ गई है।

डिजाइन अपडेट

2024 Jeep Wrangler grille
2024 Jeep Wrangler with a soft-top roof

नई रैंगलर में पतली सात पट्टियों वाली अपडेट ग्रिल दी गई है। जीप ने इसे सॉफ्ट-टॉप और हार्ड-टॉप दोनों अवतार में पेश किया है। राइडिंग के लिए इसमें नए 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसका पीछे का डिजाइन प्री-फेसलिफ्ट मॉडल जैसा ही है।

केबिन अपडेट

2024 Jeep Wrangler cabin
2024 Jeep Wrangler 12.3-inch touchscreen

नई रैंगलर के केबिन में नया डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है, जिसके सेंटर में बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन (वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ) दी गई है। इसमें पतले सेंट्रल एसी वेंट्स दिए गए हैं और बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट के लिए इनकी पोजिशनिंग को बदला गया है।

नई टचस्क्रीन के अलावा 2024 रैंगलर में वायरलेस फोन चार्जिंग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7-इंच कलर डिस्प्ले, 12 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट, और ड्यूल-जोन एसी जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रिवर्स कैमरा, और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं।

केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध

2024 Jeep Wrangler

इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 270 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसमें कई ड्राइव मोड और लॉकिंग डिफरेंशियल भी दिया गया है।

कंपेरिजन

2024 Jeep Wrangler rear

2024 जीप रैंगलर को मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास और लैंड रोवर डिफेंडर जैसी लग्जरी ऑफरोडर से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः जीप रैंगलर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप रैंगलर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience