• English
    • Login / Register

    2024 हुंडई क्रेटा एसयूवी पुरानी क्रेटा से कितनी है अलग, जानिए यहां

    संशोधित: जनवरी 19, 2024 11:29 am | स्तुति

    • 492 Views
    • Write a कमेंट

    Hyundai Creta: New vs Old

    हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है। हुंडई ने इस एसयूवी कार में कई नए बड़े अपडेट दिए हैं। नई क्रेटा को फेसलिफ्ट अपडेट लॉन्चिंग के तीन साल बाद मिला है। यह कॉम्पेक्ट एसयूवी कार पहले से कितनी बदली है, इसके बारे में जानेंगे आगे:

    आगे का डिजाइन

    2024 Hyundai Creta Front
    Pre-facelift Hyundai Creta Front

    2024 क्रेटा का आगे का डिजाइन 2020 में लॉन्च हुए प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के मुकाबले एकदम नया है। आगे की तरफ इसमें हुंडई वेन्यू से मिलती जुलती नई डिजाइन की ग्रिल दी गई है। आगे इसमें चौड़ी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल) और वर्टिकल लेआउट में पोज़िशन रेक्टेंगुलर हेडलाइट्स भी दी गई हैं। ज्यादा दमदार लुक के लिए इसके फ्रंट बंपर को मॉडिफाई भी किया गया है।

    यह भी पढ़ें: नई हुंडई क्रेटा के बेस वेरिएंट ई में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

    वहीं, पुरानी क्रेटा (प्री-फेसलिफ्ट वर्जन) की फ्रंट प्रोफाइल पर ज्यादा कर्व डिजाइन के साथ बोनट पर शार्प लाइन मिलती थी। इसकी ट्राएंगुलर हेडलैंप यूनिट पर मल्टी-पार्ट एलईडी डीआरएल दी गई थीं, जबकि इसके बंपर और स्किड प्लेट का साइज काफी पतला था।

    साइड

    2024 Hyundai Creta Side
    Pre-facelift Hyundai Creta Side

    साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां ज्यादा कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। साइड से नई हुंडई क्रेटा का एक्सटीरियर लेआउट पहले जैसा ही है और इसमें पहले की तरह विंडो लाइन भी मिलती हैं। क्रेटा फेसलिफ्ट में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल जैसी ही सी-पिलर फिनिशिंग भी दी गई है।

    2024 Hyundai Creta Alloy Wheels
    Pre-facelift Hyundai Creta Alloy Wheels

    हालांकि, इसमें कई हल्के फुल्के बदलाव जरूर किए गए हैं। राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिनकी डिज़ाइन एकदम नई है। इसमें अब सर्कुलर फ्यूल कैप लिड की बजाए स्क्वायर फ्यूल कैप लिड मिलती है।

    पीछे का डिजाइन

    2024 Hyundai Creta Rear
    Pre-facelift Hyundai Creta Rear

    क्रेटा का पीछे का डिजाइन पहले से एकदम नया है। पीछे की तरफ इसमें स्ट्रेट लाइंस दी गई है। सबसे बड़ा बदलाव इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स का किया गया है, वहीं प्री-फेसलिफ्ट वर्जन में टेललैंप्स पर स्प्लिट डिज़ाइन मिलती थी।

    यह भी पढ़ें: जल्द नई हुंडई क्रेटा का स्पोर्टी एन-लाइन वर्जन भारत में हो सकता है लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

    नई क्रेटा एसयूवी में पीछे की तरफ नए डिज़ाइन का बंपर दिया गया है, साथ ही इसमें अब स्किड प्लेट भी मिलती है।

    डैशबोर्ड

    2024 Hyundai Creta Dashboard
    Pre-facelift Hyundai Creta Dashboard

    2024 हुंडई क्रेटा का डैशबोर्ड पहले से एकदम नया है। केबिन के अंदर इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे कलर थीम के साथ लेयर्ड एलिमेंट्स दिए गए हैं। जबकि, प्री-फेसलिफ्ट क्रेटा के केबिन में दो कलर थीम: ऑल ब्लैक और ब्लैक के साथ बेज मिलती थी।

    2024 Hyundai Creta Screens
    Pre-facelift Hyundai Creta Screens

    नई हुंडई क्रेटा कार में सबसे बड़ा बदलाव नए स्क्रीन सेटअप का किया गया है। पुरानी क्रेटा कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता था, जिसे इसमें अब ड्यूल-इंटीग्रेटेड 10.25-इंच डिस्प्ले (टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) से रिप्लेस कर दिया गया है।

    2024 Hyundai Creta Centre Console
    Pre-facelift Hyundai Creta Centre Console

    हुंडई की इस नई एसयूवी कार में नया सेंटर कंसोल भी दिया गया है, जिस पर अब ग्लॉस ब्लैक फिनिश मिलती है और इसमें ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल के लिए कुछ कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।

    सीट

    2024 Hyundai Creta Front Seats
    Pre-facelift Hyundai Creta Front Seats

    2024 क्रेटा कार में नई डिज़ाइन की सीटें भी दी गई हैं। प्री-फेसलिफ्ट क्रेटा एसयूवी में केबिन थीम अनुसार ब्लैक और बेज सीटें मिलती थी, जबकि नई क्रेटा में ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे लैदर सीटें दी गई हैं।

    2024 Hyundai Creta Rear Seats
    Pre-facelift Hyundai Creta Rear Seats

    इसमें रियर सीटों पर भी फ्रंट जैसा ही ट्रीटमेंट दिया गया है।

    2024 Hyundai Creta Panoramic Sunroof
    Pre-facelift Hyundai Creta Panoramic Sunroof

    इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ मिलना अब भी जारी है। इसमें लाइट कलर की केबिन थीम दी गई है जिससे इसका केबिन प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के मुकाबले ज्यादा खुला-खुला लगता है।

    कीमत

    2024 Hyundai Creta
    2024 Hyundai Creta

    एक्स-शोरूम प्राइस 

    2024 हुंडई क्रेटा 

    प्री-फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा 

    11 लाख रुपये से 20 लाख रुपये

    10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये

    हुंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट की कीमत पहले से 80,000 रुपये ज्यादा रखी गई है, जबकि इसका बेस वेरिएंट पहले से 13,000 रुपये महंगा हो गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि नई हुंडई क्रेटा की यह कीमतें इंट्रोडक्ट्री है और आने वाले महीनों में बढ़ जाएगी। 2024 क्रेटा के स्पेसिफिकेशन, वेरिएंट-वाइज़ प्राइस और फीचर्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

    यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience