Login or Register for best CarDekho experience
Login

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

2023 होंडा सिटी की फोटो आई सामने, 2 मार्च को होगी लॉन्च

संशोधित: फरवरी 20, 2023 03:56 pm | भानु | होंडा सिटी

होंडा कार्स इंडिया 2 मार्च के दिन जनरेशन 5 सिटी सेडान के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब ऑनलाइन नई होंडा सिटी 2023 मॉडल की तस्वीरें सामने आई है जिससे इस कॉम्पैक्ट सेडान में हुए बदलावों से पर्दा उठ गया है।

एक झलक में ही मालूम चल रहा है कि इसे माइल्ड अपडेट दिया गया है। अब ज्यादा आकर्षक एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और बदले हुए पैटर्न वाली ग्रिल दे दी गई है। होंडा सिटी फेसलिफ्ट मेंं अपडेटेड फ्रंट बंपर दिया गया है। इसके साइड और रियर में आपको बिल्कुल बदलाव नजर नहीं आएंगे।

इसके केबिन में भी ​कोई बदलाव नजर नहीं आ रहे हैं और इसमें पहले जैसी ड्युअल टोन थीम के साथ डैशबोर्ड पर 'वुड' इंसर्ट दिए गए हैं। ना सिर्फ इतना बल्कि इसमें पहले की तरह एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले की कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। होंडा इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दे सकती है।

इस सेडान में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं वहीं पहले की तरह इसमें हिल-स्टार्ट असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: कारदेखो ग्रुप के सीईओ और शार्क टैंक इन्वेस्टर अमित जैन चलाते हैं कौनसी कार और क्यों उन्हें है वो पसंद, जानिए यहां

नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो इस समय 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट कर रहा है। मगर इस इंजन को इस बार रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा ये इंजन ई2ओ फ्यूल पर काम करने के हिसाब से भी अपडेट किया जा सकता है। होंडा इसबार नई सिटी से डीजल इंजन का ऑप्शन हटा सकती है और ये अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों की तरह केवल पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध हो सकती है।

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य के लिए आखिर क्यों महत्वपूर्ण है फॉर्मूला-ई, जानिए यहां

होंडा पहले की तरह इस कार में 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके अलावा होंडा ई:एचईवी के लोअर वेरिएंट्स में हाइब्रिड पावरट्रेन दे सकती है जिससे कस्टमर्स को एक ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट पावरट्रेन वाली कार का ऑप्शन मिल जाएगा।

2 मार्च के दिन होंडा सिटी फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जाएगा जिसकी शुरूआती कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट का मुकाबला स्कोडा स्लाविया,फोक्सवैगन वर्टस,मारुति सियाज और अपकमिंग न्यू जनरेशन हुंडई वरना से होगा।

यह भी पढ़ें: अब आप नहीं खरीद सकेंगे होंडा सिटी, अमेज और डब्ल्यूआर-वी डीजल, जानिये इसकी वजह

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 523 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिटी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on होंडा सिटी

होंडा सिटी

पेट्रोल17.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View September ऑफर

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिकफेसलिफ्ट
Rs.1.89 - 2.53 करोड़*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत