Login or Register for best CarDekho experience
Login

2023 होंडा सिटी व सिटी हाइब्रिड प्राइस एनालिसिसः फेसलिफ्ट मॉडल कितना महंगा होगा, जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 28, 2023 07:10 pm । स्तुतिहोंडा सिटी

फेसलिफ्ट सेडान में नया एंट्री-लेवल एसवी वेरिएंट शामिल किया जाएगा, इसका टॉप वेरिएंट एडीएएस फीचर के साथ ज्यादा महंगा होगा।

नई होंडा सिटी को भारत में 2 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी सिटी हाइब्रिड (ई:एचईवी) के फेसलिफ्ट वर्जन को भी इसी दिन उतार सकती है। सामने आई तस्वीरों से इन दोनों कारों में दिए जाने वाले नए अपडेट्स का खुलासा हो चुका है। रेगुलर सिटी और सिटी हाइब्रिड के फेसलिफ्ट वर्जन के साथ इनके नए बेस वेरिएंट उतारे जाएंगे। होंडा की कई डीलरशिप्स ने इस सेडान कार की ऑफलाइन बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इस गाड़ी के वेरिएंट्स की जानकारी हमें मिल चुकी है, अब हमनें सामने आई जानकारियों के हिसाब से सिटी पेट्रोल मॉडल और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वर्जन की वेरिएंट वाइज़ कीमतों का एक अनुमान लगाया है।

इनकी संभावित वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट के बारे जानने से पहले नजर डालते हैं इस फेसलिफ्ट सेडान की पावरट्रेन परः

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड

पावर

121 पीएस

126 पीएस (संयुक्त)

टॉर्क

145 एनएम

253 एनएम (संयुक्त)

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी, 7-स्टेप सीवीटी

ई-सीवीटी

इस सेडान कार के फेसलिफ्ट वर्जन में 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 पीएस/200 एनएम) का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। सिटी हाइब्रिड में भी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ही दिया गया है जिसके साथ 0.7 किलोवाट आवर बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है।

2023 होंडा सिटी में वायरलेस फोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे नए फीचर्स मिलेंगे। होंडा सिटी के हाइब्रिड वर्जन के साथ मिलने वाली एडीएएस टेक्नोलॉजी अब रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट के साथ भी मिलेगी। यह टेक्नोलॉजी इसमें मैनुअल वेरिएंट्स के साथ दी जाएगी।

यहां देखें अनुमानित वेरिएंट वाइज़ कीमतें :

वेरिएंट

1.5-लीटर एमटी

1.5-लीटर सीवीटी

1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड

एसवी (नया)

11 लाख रुपए

वी

12.20 लाख रुपए

13.60 लाख रुपए

16.57 लाख रुपए (नया)

वीएक्स

13.65 लाख रुपए

14.95 लाख रुपए

ज़ेडएक्स

15.65 लाख रुपए

16.95 लाख रुपए

20 लाख रुपए

होंडा की इस कॉम्पेक्ट सेडान में नया बेस वेरिएंट एसवी शामिल किया जाएगा। यह इकलौता वेरिएंट होगा जिसके साथ सीवीटी का ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसके सीवीटी वेरिएंट्स की कीमत मैनुअल वेरिएंट्स से 1.3 लाख रुपए से 1.4 लाख रुपए ज्यादा हो सकती है। वीएक्स वेरिएंट के मुकाबले इसके टॉप जेडएक्स वेरिएंट दो लाख रुपए ज्यादा महंगे होने की वजह एडीएएस फीचर का शामिल होना है। एडीएएस के तहत इसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: मारुति ग्रैंड विटारा को टक्कर देने आ रही होंडा की नई एसयूवी कार पहली बार भारत में आई नजर

संभावित प्राइस के मोर्चे पर यह मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक टक्कर देगी, ये हम जानेंगे यहांः

2023 होंडा सिटी (अनुमानित)

स्कोडा स्लाविया

2023 हुंडई वरना (अनुमानित)

फोक्सवैगन वर्टस

मारुति सियाज

11 लाख रुपए से 16.95 लाख रुपए

11.29 लाख रुपए से 18.40 लाख रुपए

10 लाख रुपए से 18 लाख रुपए

11.32 लाख रुपए से 18.42 लाख रुपए

9.20 लाख रुपए से 12.19 लाख रुपए

सेगमेंट में होंडा सिटी का मुकाबला फॉक्सवैगन वर्ट्स, स्कोडा स्लाविया, मारुति सियाज और हुंडई वरना (न्यू जनरेशन वर्जन) से रहेगा। वहीं, सिटी हाइब्रिड का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।

यह भी देखें: होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 737 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिटी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

होंडा सिटी

पेट्रोल17.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत