2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में मिलेगा 360 डिग्री कैमरा, टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
प्रकाशित: अगस्त 10, 2021 01:12 pm । स्तुति
- 775 Views
- Write a कमेंट
-
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसमें फ्रंट ग्रिल पर कैमरा लगा हुआ नज़र आया है जो एक्सयूवी700 की तरह ही इसके 360 डिग्री कैमरा सेटअप का हिस्सा होगा।
-
रूफ माउंटेड स्पीकर, बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स के साथ इसे पहले ही देखा जा चुका है।
-
इस अपकमिंग एसयूवी में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम ऑप्शनल दिया जाएगा।
-
इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और निसान किक्स से होगा।
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इस कार में फ्रंट ग्रिल पर कैमरा लगा हुआ नज़र आया है जो इस बात को कन्फर्म करता है कि इसमें 360 डिग्री कैमरा दिया जाएगा। इस अपडेटेड एसयूवी कार को एक्सयूवी700 की लॉन्चिंग के बाद उतारा जाएगा। भारत में एक्सयूवी700 कार 2022 के शुरुआत में लॉन्च होगी।
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को रूफ माउंटेड स्पीकर्स, एड्रेनोएक्स सिस्टम और एलेक्सा सपोर्ट करने वाले बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ पहले ही देखा जा चुका है। इस गाड़ी में वायरलैस चार्जिंग, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, कई सारे एयरबैग्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।
नई जनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो में थार वाले इंजन ऑप्शंस 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल दिए जाएंगे। हालांकि, इसमें इंजन को ट्यून करके पेश किया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे। इसके अलावा इसमें फोर-व्हील-ड्राइव ऑप्शनल भी दिया जाएगा।
भारत में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत 12.59 लाख रुपए से 17.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स, किया सेल्टोस और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।
यह भी पढ़ें : अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 और 2022 स्कॉर्पियो एसयूवी में मिलेगा नया इंफोटेनमेंट सिस्टम