Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा सुपर्ब 2021 में मिलेंगे नए फीचर्स, डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू

संशोधित: जनवरी 12, 2021 06:30 pm | सोनू | स्कोडा सुपर्ब 2020-2023
  • स्कोडा ने 2020 में फेसलिफ्ट सुपर्ब को लॉन्च किया था।
  • 2021 में कंपनी इसे नया अपडेट देने जा रही है।
  • 2021 मॉडल में 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर कुछ नए फीचर शामिल किए जाएंगे।
  • वर्तमान में सुपर्ब कार की कीमत 30.50 लाख से 33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

स्कोड सुपर्ब (skoda superb) को 2020 में फेसलिफ्ट अपडेट मिला था और उस दौरान कंपनी ने इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में कुछ बदलाव करने के साथ कुछ नए फीचर भी शामिल किए था। 2021 में कंपनी इस सेडान कार को फिर से नया अपडेट देने जा रही है। इस बार इसमें कुछ नए फीचर और केबिन में कुछ हल्के-फुल्के बदलाव देखने को मिलेंगे।

अपडेट स्कोडा सुपर्ब में वायरलेस चार्जिंग पैड, सी टायप यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (अपडेट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ), नए इंफोटेनमेंट फीचर, 360 डिग्री कैमरा, अपडेट वर्चुअल कॉकपिट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे नए फीचर मिलेंगे।

इसके स्पोर्टलाइन वेरिएंट में नया थ्री-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील और एल एंड के वेरिएंट में टू-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। इसमें पार्किंग असिस्ट बटन को स्टीयरिंग व्हील पर फिट किया जाएगा।

इसके अलावा स्कोडा सुपर्ब 2021 में पहले की तरह मैट्रिक्स एलईडी लाइटें, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फॉग लैंप, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 12 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, आठ एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर मिलना जारी रहेंगे।

यह भी पढे़ं : 2021 में स्कोडा लाएगी नई सेडान, रैपिड कार की लेगी जगह

यह अपकमिंग स्कोडा कार पहले की तरह 2.0 लीटर टीएसआई इंजन के साथ आएगी, जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है। एआरएआई के अनुसार इसका माइलेज 15 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है।

वर्तमान में स्कोडा सुपर्ब की कीमत 30.50 लाख से 33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। हाल ही में कंपनी ने इसके स्पोर्टलाइन वेरिएंट की प्राइस 50,000 रुपये तक बढाई है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन टोयोटा कैमरी से है।

यह भी देखें: स्कोडा सुपर्ब ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 5876 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा सुपर्ब 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत