2021 एमजी हेक्टर के नए शाइन वेरिएंट से जुड़ी जानकारियां आईं सामने, कल होगा लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 11, 2021 06:59 pm । सोनू । एमजी हेक्टर 2021-2023
- 3K Views
- Write a कमेंट
- नए शाइन वेरिएंट को सुपर और स्मार्ट के बीच में पोज़िशन किया जाएगा।
- इसमें सुपर वेरिएंट के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर्स दिए मिलेंगे जिनमें सनरूफ और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप शामिल हैं।
- एमजी इस नए वेरिएंट को एसेसरीज़ पैक के साथ पेश करेगी जिसमें वायरलैस चार्जर और एयर प्यूरीफायर शामिल होंगे।
- इसकी प्राइस सुपर वेरिएंट से 60,000 रुपए ज्यादा रखी जा सकती है।
फेसलिफ्ट हेक्टर की लॉन्चिंग के बाद अब एमजी मोटर इंडिया इस एसयूवी का नया मिड वेरिएंट उतारने वाली है। इसे 'शाइन' नाम से पेश किया जाएगा। इसे बेस वेरिएंट से ऊपर वाले सुपर और टॉप से नीचे वाले स्मार्ट वेरिएंट के बीच में पोज़िशन किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले इसके फीचर्स, पावरट्रेन और एसेसरीज़ हमारे हाथ लगी है।
शाइन वेरिएंट में सुपर वेरिएंट वाले ही सभी फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर स्टीयरिंग व्हील के लिए टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट, डोर हैंडल्स पर क्रोम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, स्मार्ट की के जरिये कीलैस एंट्री, सनरूफ (हेक्टर के लिए नई क्योंकि यह पैनोरमिक यूनिट नहीं है) भी मिलेंगे। हालांकि, सनरूफ को छोड़कर बाकी सभी फीचर्स शाइन सीवीटी वेरिएंट तक ही सीमित होंगे।
एमजी इस एसयूवी कार के बेस वेरिएंट स्टाइल को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ नया हवाना ग्रे पेंट ऑप्शन देगी। इसके शाइन वेरिएंट के साथ एसेसरीज़ पैकेज भी दिया जाएगा जिसमें लैदर सीट कवर, एयर प्यूरीफायर, वायरलैस चार्जर, 3 डी फ्लोर मैट, स्टीयरिंग व्हील पर लैदर रैप और विंडो सनशेड जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : एमजी हेक्टर, हेक्टर प्लस और ग्लोस्टर की प्राइस में हुआ इजाफा, 1.12 लाख रुपये तक बढ़े दाम
एमजी हेक्टर शाइन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (143 पीएस/250 एनएम) और 2.0-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) दिए जाएंगे। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑप्शनल भी दिया जाएगा। हालांकि, इस नए मिड वेरिएंट के साथ पेट्रोल हाइब्रिड सेटअप और डीसीटी गियरबॉक्स नहीं दिया जाएगा।
हेक्टर शाइन वेरिएंट की प्राइस सुपर वेरिएंट से 60,000 रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। सेगमेंट में हेक्टर का मुकाबला टाटा हैरियर, स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से है।
यह भी देखें: एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful