• English
  • Login / Register

2020 ऑटो एक्सपो में नहीं नज़र आएगी नई हुंडई आई20 

प्रकाशित: दिसंबर 23, 2019 06:42 pm । nikhilहुंडई आई20 2020-2023

  • 511 Views
  • Write a कमेंट

  • हुंडई की इस प्रीमियम हैचबैक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। 

  • इसमें तीन बीएस6 इंजन ऑप्शन मिलेंगे। 

  • नई आई20 में कनेक्टेड कार टेक्नोलोजी, वायरलेस चार्जिंग और सनरूफ जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। 

हुंडई से जुड़े पिछले लेख में हमने आपको 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस की जाने वाली हुंडई कारों के बारे में बताया जिनमें नेक्स्ट-जनरेशन हुंडई क्रेटा और वरना फेसलिफ्ट भी शामिल हैं। लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि हुंडई इस ऑटो एक्सपो में थर्ड-जनरेशन एलीट आई20 को प्रदर्शित नहीं करेगी। 

जानकारी के लिए बता दें कि नई हुंडई एलीट आई20 में (Hyundai Elite i20) निओस की तरह कंपनी की लेटेस्ट डिज़ाइन थीम देखने को मिलेगी। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप (डीआरएल के साथ), शार्क फिन एंटीना, सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जिंग जैसे कई नए और प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे। 

बात की जाए पावरट्रेन की तो, इसमें तीन बीएस6 इंजन ऑप्शन मिलेंगे जिनमे दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है। पेट्रोल यूनिट के तौर पर इसमें ग्रैंड आई10 निओस (grand i10 Nios) वाला 1.2-लीटर (83पीएस/113एनएम) और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन (12पीएस/173एनएम) मिलेगा। वहीं, डीजल यूनिट के रूप में इसमें किया सेल्टोस (Kia Seltos) वाला 1.5-लीटर इंजन (115पीएस/250एनएम) मिलेगा। 

 

वर्तमान में एलीट आई20 की कीमत 5.52 से 9.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसके थर्ड-जनरेशन वर्ज़न की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। उम्मीद है कि इसे 2020 के मिड तक लॉन्च किया जाएगा। मौजूदा मॉडल की तरह नई आई20 का भी मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, होंडा जैज़, फोक्सवैगन पोलो और अपकमिंग टाटा अल्ट्रोज से होगा।  

सौजन्य

was this article helpful ?

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience