• English
  • Login / Register

जानिए 2020 हुंडई क्रेटा से जुड़ी पांच खास बातें

प्रकाशित: फरवरी 03, 2020 01:48 pm । स्तुतिहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 404 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई मोटर्स इंडिया (Hyundai Motors India) नई क्रेटा एसयूवी (New Creta SUV) को ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) के दौरान शोकेस करेगी। हाल ही में कंपनी ने इस अपकमिंग एसयूवी के ऑफिशियल स्केच की टीज़र इमेज भी ज़ारी की है। सामने आई तस्वीरों के अनुसार इसका लुक चाइनीज़ मॉडल से काफी-हद तक मिलता-जुलता रखा जा सकता है। यहां हम बात करेंगे 2020 क्रेटा से जुड़ी उन 5 खासियतों के बारे जिन्हें हर कोई जानना चाहेगा:- 

1. नई एक्सटीरियर डिज़ाइन

2020 क्रेटा की एक्सटीरियर डिज़ाइन एकदम नई है। इसमें हुंडई की कास्केडिंग ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप्स सेटअप दिया गया है। हेडलैंप्स के ऊपर की ओर एलईडी डीआरएल्स को पोज़िशन किया गया है। रियर साइड पर इस में दो भागो में बंटे हुए टेललैंप्स दिए हैं। ऐसे में पीछे से देखने पर इसका लुक काफी स्पोर्टी नज़र आता है। ज़ारी हुए स्केच पर गौर करें तो गाड़ी की लंबाई व चौड़ाई पहले के मुकाबले थोड़ी बड़ी नज़र आ रही है। नई क्रेटा का लुक भी मौजूदा मॉडल से एकदम अलग रखा गया है।

2020 Hyundai Creta Previewed Up Close By China-spec ix25

 2. बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन

हुंडई की यह अपकमिंग कार किया सेल्टोस (Kia Seltos) वाले बीएस6 इंजन से लैस होगी। यह तीन इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115पीएस/ 144 एनएम), 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/250 एनएम) और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (140 पीएस/242 एनएम) में उपलब्ध होगी। सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा, वहीं इसमें 1-5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी, डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। 

2020 Hyundai Creta Previewed Up Close By China-spec ix25 

3. नया केबिन लेआउट 

2020 क्रेटा में किया सेल्टोस वाला केबिन लेआउट देखने को मिल सकता है। इसमें सेल्टोस वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 7-इंच एमआईडी डिस्प्ले दी जा सकती है। अनुमान है कि नई क्रेटा का साइज़ पहले के मुकाबला बड़ा होगा। ऐसे में यह एक स्पेशियस कार हो सकती है और इसमें बूट स्पेस भी ज्यादा मिल सकता है। हालांकि, मौजूदा मॉडल की तरह नई क्रेटा भी 5-सीटर कार होगी। 

 

4. अतिरिक्त फीचर्स व टेक्नोलॉजी 

नई क्रेटा में ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ई-सिम एम्बेडेड इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। यह फीचर कार की लोकेशन, इंजन की स्थिति, ड्राइविंग टेलीमैट्रिक्स और कई इंटरनेट बेस्ड फीचर्स जैसे रिमोट इंजन स्टार्ट स्टॉप और केबिन प्री-कूल (ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के साथ) की लाइव ट्रैकिंग करने में मदद करेगा। अनुमान है कि कंपनी नई क्रेटा में पैनोरमिक सनरूफ और इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर फीचर भी दे सकती है। 

 

5. अनुमानित प्राइस व लॉन्च

नई हुंडई क्रेटा को मार्च 2020 तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। नए इंजन अपग्रेड के चलते इसकी प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। नई हुंडई क्रेटा की प्राइस 9.5 लाख रुपए से 16 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। इसका मुकाबला किया सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो कैप्चर और मिड-साइज़ एसयूवी टाटा हैरियर एवं एमजी हेक्टर से होगा।

यह भी पढे़ं : नई हुंडई क्रेटा के ऑफिशियल स्कैच जारी, जानिए कब होगी लॉन्च

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience