• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    2020 बीएस6 फोर्ड एंडेवर का कौनसा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानिए यहां

    संशोधित: मार्च 11, 2020 06:00 pm | स्तुति

    3K Views
    • Write a कमेंट

    फोर्ड (Ford) ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी एंडेवर (Endeavour) का बीएस6 वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 29.55 लाख रुपए से 33.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। इस एसयूवी में नया 2.0-लीटर बीएस6 डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस और 420 एनएम की पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। इंजन के साथ इसमें 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। सबसे खास बात ये है कि बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड होने के बाद भी फोर्ड एंडेवर की प्राइस पहले से कम हो गई है।

    अगर आप भी फोर्ड की नई एंडेवर को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि इसका कौनसा वेरिएंट ले, तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। यहां हमने एंडेवर के सभी वेरिएंट से जुड़ी जानकारी साझा की है। इसका कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानेंगे यहां:-

    यहां देखिए 2020 फोर्ड एंडेवर वेरिएंट वाइज प्राइस

    वेरिएंट

    कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)

    टाइटेनियम  4x2

    29.55 लाख रुपए 

    टाइटेनियम+ 4x2

    31.55 लाख रुपए 

    टाइटेनियम+ 4x4

    33.25 लाख रुपए 

    फोर्ड एंडेवर कलर ऑप्शन

    • डिफ्यूस्ड सिल्वर
    • डायमंड व्हाइट
    • एब्सोल्यूट ब्लैक

    फोर्ड एंडेवर स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स 

    • 6 एयरबैग
    • एबीएस के साथ ईबीडी
    • ट्रैक्शन कंट्रोल
    • रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
    • हिल लॉन्च असिस्ट
    • फोर्ड माय-की
    • इमरजेंसी असिस्टेंस
    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
    • हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम

    • फोर्ड पास के साथ व्हीकल कनेक्टिविटी (रिमोट स्टार्ट/स्टॉप, व्हीकल लोकेटर आदि)  
    • एंडेवर का कौनसा वेरिएंट पैसा वसूल साबित होता है, ये जानेंगे यहां:-

    फोर्ड एंडेवर टाइटेनियम 4x2

    फोर्ड एंडेवर टाइटेनियम 4X2

    29.55 लाख रुपए 

    • एक्सटीरियर : एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, रियर वॉशर वाइपर और विंडो डिफॉगर, क्रोम डोर हैंडल, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट और अलॉय व्हील
    • इंटीरियर : लैदर अपहोल्स्ट्री

    • इंफोटेनमेंट : एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फोर्डपास, 10-स्पीकर साउंड सिस्टम (सबवूफर के साथ)

    • कंफर्ट फीचर्स : पॉवर्ड टेलगेट, पुश-बटन स्टार्ट, 8 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट (लंबर सपोर्ट के साथ), डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सेकंड और थर्ड रो में रूफ माउंटेड एसी वेंट्स, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, पावर-एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 60:40 स्प्लिट सेकंड रो सीट्स, 50:50 फोल्ड थर्ड रो सीट्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हैडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा 

    निष्कर्ष : बेस वेरिएंट होने के बावजूद भी एंडेवर टाइटेनियम कई अच्छे-खासे फीचर्स से लैस है। हमारे अनुसार यह एक अच्छा वैल्यू-फॉर मनी वेरिएंट है, ऐसे में हम इसे खरीदने की सलाह जरूर देंगे। यदि आप 4X4 ड्राइवट्रेन से लैस वेरिएंट में दिलचस्पी रखते हैं तो टाइटेनियम+ वेरिएंट को चुन सकते हैं। ये एंडेवर का एकमात्र वेरिएंट है जिसमें 4X4 ड्राइवट्रेन का विकल्प मिलता है।  

    यह भी पढ़ें : फोर्ड ने लॉन्च की बीएस6 फिगो, एस्पायर और फ्रीस्टाइल, जानिए कितनी बदली प्राइस

    फोर्ड एंडेवर टाइटेनियम+ 4x2/4x4

    फोर्ड एंडेवर टाइटेनियम+ 4x2/4x4

    31.55 लाख रुपए/33.25 लाख रुपए (+1.7 लाख रुपए)

    टाइटेनियम से कितनी महंगी

    2 लाख रुपए 

    फीचर्स (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर)

    • सेफ्टी: ड्राइवर नी एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और हिल डिसेंट कंट्रोल (केवल 44 वेरिएंट में)

    • एक्सटीरियर : पैनोरमिक सनरूफ
    • इंटीरियर : एम्बिएंट लाइटिंग

    • कंफर्ट फीचर्स :  8 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट पैसेंजर सीट (लंबर सपोर्ट के साथ), सेमी-ऑटो पैरेलल पार्क असिस्ट, टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम (केवल 4x4 में)

    निष्कर्ष : टाइटेनियम के मुकाबले टाइटेनियम+ वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, अतिरिक्त एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और पार्किंग असिस्ट जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। हमारे अनुसार इन अतिरिक्त फीचर्स के लिए इस वेरिएंट की 2 लाख रुपए तक ज्यादा कीमत एकदम वाजिब है। एंडेवर का यह एकमात्र वेरिएंट है जिसमें 4x4 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन रखा गया है। यदि आप प्रीमियम ऑफ-रोडिंग वेरिएंट खरीदने का विचार कर रहे हैं तो टाइटेनियम+ 4x4 वेरिएंट को खरीदना आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। यह 35 लाख रुपए की प्राइस रेंज में आने वाली सबसे ज्यादा फीचर लोडेड कार है।

    यह भी पढ़ें : फोर्ड फ्रीस्टाइल बीएस6 के किस वेरिएंट में मिलेगा कौनसा फीचर, जानिए यहां

    was this article helpful ?

    फोर्ड एंडेवर 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है