Login or Register for best CarDekho experience
Login

टेस्टिंग के दौरान दिखी 2019 महिंद्रा बोलेरो, नए सेफ्टी फीचर से हुई लैस

संशोधित: मई 27, 2019 11:46 am | भानु | महिंद्रा बोलेरो 2011-2019

देश में एक जुलाई 2019 से नए सेफ्टी नॉर्म्स लागू होने हैं। ऐसे में महिंद्रा अपनी बोलेरो एसयूवी को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाने में जुटी है। हाल ही में, फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर से लैस अपडेटेड बोलेरो को तमिलनाडू में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस नई बोलेरो को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई बोलेरो में टीयूवी300 वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस स्टीयरिंग व्हील पर 'एसआरएस एयरबैग' की बैजिंग देखी गई है। इसका मतलब है कि कार में ड्राइवर एयरबैग दिया गया है। कंपनी ने बोलेरो केडैशबोर्ड डिज़ाइन और ऑडियो सिस्टन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह मौजूदा वर्जन की तरह 2-डिन ऑडियो सिस्टम के साथ ही आएगी। इसके अलावा, कार के पिछले हिस्से पर पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं। अपडेट बोलेरो को पहले भी टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। उस दौरान कार में स्टीकर भी नजर आए थे, जो इस बार दिखाई नहीं दिए हैं।

एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर से लैस हुई अपडेट बोलेरो अपकमिंग सेफ्टी नॉर्म्स पर तो खरा उतर जाएगी, लेकिन अपनी पुरानी डिजाइन के चलते यह कार 1 अक्टूबर 2019 से लागू होने वाले क्रैश सेफ्टी मानदंड को पार करने में समर्थ नहीं होगी। हालांकि महिंद्रा पुष्टि कर चुकी है कि बोलेरो को क्रैश सेफ्टी नॉर्म्स के अनुसार भी अपडेट किया जाएगा। साथ ही इसमें अप्रैल 2020 से पहले बीएस-6 इंजन भी पेश किया जाएगा।

नए सेफ्टी फीचर्स के साथ आने वाली अपडेट बोलेरो मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। मौजूदा बोलेरो की कीमत 7.74 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि 9.42 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, इसका ज्यादा पावरफुल वर्जन (पावर प्लस)7.19 लाख से लेकर 8.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: टेस्टिंग के दौरान नजर आई बीएस-6 इंजन से लैस महिंद्रा एक्सयूवी300

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 188 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा बोलेरो 2011-2019 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत