नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट होगी महिंद्रा बोलेरो, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: मई 14, 2019 01:05 pm । nikhil । महिंद्रा बोलेरो 2011-2019
- 531 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, बोलेरो को अपकमिंग सेफ्टी नॉर्म्स के चलते अपडेट करने की तैयारी में है। हाल ही में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) से लैस बोलेरो को एक महिंद्रा डीलरशिप पर देखा गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
1 जुलाई 2019 से देश में बिकने वाली सभी कारों में ड्राइवर साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट सीट के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड देना अनिवार्य होगा। तो उम्मीद करते हैं कि शोरूम पर नज़र आई अपडेटेड बोलेरो, एबीएस के साथ इन सभी फीचर्स से लैस होगी।
बोलेरो का यह अपडेट अपकमिंग सेफ्टी नॉर्म्स को तो पूरा करेगा, लेकिन इसके बावजूद भी बोलेरो 1 अक्टूबर 2019 से लागू होने वाले क्रैश सेफ्टी मानदंड को पार करने में समर्थ नहीं होगी। हालांकि महिंद्र पुष्टि कर चुकी है कि बोलेरो को क्रैश सेफ्टी नॉर्म्स के अनुसार भी अपडेट किया जाएगा। साथ ही इसमें अप्रैल 2020 से पहले बीएस-6 इंजन भी पेश किया जाएगा।
वर्तमान में, बोलेरो दो डीजल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इनमे पहला 1.5-लीटर का डीजल इंजन है,जो 71 पीएस की पावर और 195 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 2.5-लीटर डीज़ल इंजन 163 पीएस और 195 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आते है।
नए सेफ्टी फीचर्स के साथ आने वाली यह बोलेरो मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी होगी। अनुमानित तौर पर इसकी कीमत 7.19 लाख रुपए से 9.42 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: टेस्टिंग के दौरान नजर आई बीएस-6 इंजन से लैस महिंद्रा एक्सयूवी300