कैमरे में कैद हुई 2019 जीप रेनेगेड
संशोधित: दिसंबर 26, 2017 05:32 pm | raunak | जीप रेनेगेड
- 30 Views
- Write a कमेंट
जीप रेनेगेड के फेसलिफ्ट अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह साल 2018 में लॉन्च होगी। जीप कारों की रेंज में इसे कंपास एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसकी कीमत दस लाख रूपए के आसपास होगी।
2019 जीप रेनेगेड को कंपास एसयूवी वाले स्मॉल वाइड 4x4 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन जीप ग्रैंड चेरोकी से मिलता-जुलता है, वहीं राउंड हैडलैंप्स, 7-स्लेट ग्रिल और स्कवायर टैललैंप्स में रैंग्लर की झलक दिखाई देती है।
तस्वीरों पर गौर करें तो जीप रेनेगेड में फुल एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं। केबिन में एफसीए का 8.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करेगा।
ब्रिटेन में उपलब्ध जीप रेनेगेड में दो पेट्रोल और दो डीज़ल इंजन का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल में पहला है 1.6 लीटर और दूसरा है 1.4 लीटर मल्टीएयर2 इंजन। डीज़ल में पहला है 1.6 लीटर और दूसरा है 2.0 लीटर मल्टीजेट2 इंजन। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
जीप रेनेगेड को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। भारत में एसयूवी की बढ़ती मांग को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में कंपनी इसे भारत में भी उतार सकती है। भारत आने वाली जीप रेनेगेड में 1.6 लीटर मल्टीजेट और 1.4 लीटर मल्टीएयर2 टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दे सकती है। जीप कंपास की तरह इस में भी ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प मिलेगा।