Login or Register for best CarDekho experience
Login

2019 से हुंडई की कारों में मिलेगा फिंगरप्रिंट सेंसर

संशोधित: दिसंबर 28, 2018 03:45 pm | dhruv | हुंडई सेंटा एफई 2019

हुंडई मोटर्स ने 2019 से अपनी कारों में फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की घोषणा की है। इसकी मदद से कार को लॉक/अनलॉक, इंजन स्टार्ट, कार की सीट पोजिशन और रियर व्यू मिरर को सेट किया जा सकेगा। हुंडई के अनुसार कार के डोर हैंडल और इग्निशन बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाए जाएंगे। इस सिस्टम को पाने वाली पहली कार 2019 हुंडई सेंटा फे होगी।

इस तकनीक का उपयोग करने के लिए यूजर को बायोमेट्रिक प्रणाली की सहायता से खुद को रजिस्टर करना होगा, जिससे कार उस यूजर के फ्रिंगरप्रिंट को पहचानने लगेगी। जिसके बाद यूजर अपना फिंगरप्रिंट दर्ज कर कार को लॉक/अनलॉक और स्टार्ट कर सकेगा। यही नहीं, फिंगरप्रिंट तकनीक की मदद से यूजर अपने हिसाब से कार की सेटिंग भी कर सकेगा। आसान शब्दों में इसका मतलब यह है कि कार यूजर के फिंगरप्रिंट को पहचान कर सीट पोजिशन और रियर व्यू मिरर को यूजर के हिसाब से ऑटोमैटिक सेट कर देगी। हुंडई के अनुसार यह तकनीक स्मार्ट-की की तुलना में बेहतर विकल्प है। इसके फ़ैल होने की प्रायिकता बहुत कम है।

शुरुआती चरणों में हुंडई इस तकनीक को चुनिंदा बाजारों में ही लॉन्च करेगी। अन्य देशों में इस तकनीक को भविष्य में उतारा जाएगा। 2019 में हुंडई नई सेंटा फे को भारत में लॉन्च करेगी, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारत में इस तकनीक को पेश कर सकती है। हालांकि हुंडई ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढें : हुंडई क्यूएक्सआई से जुड़ी जानकारियां आई सामने

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv

  • 20 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई सेंटा एफई 2019 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
आगरा में *एक्स-शोरूम कीमत