Login or Register for best CarDekho experience
Login

मुकाबले में मौजूद कारों से कितनी बेहतर है 2019 होंडा सिविक, जानिये यहां

प्रकाशित: फरवरी 13, 2019 07:47 pm । dhruvहोंडा सिविक

होंडा दसवीं जनरेशन सिविक सेडान को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसे मार्च 2019 में लॉन्च किया जाएगा। कार के फीचर और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां सामने आ चुकी है। इसका मुकाबला स्कोडा ऑक्टाविया, हुंडई एलांट्रा और टोयोटा कोरोला एल्टिस से होगा। यहां हमने कई मोर्चों पर होंडा सिविक की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कद-काठी

होंडा सिविक

स्कोडा ऑक्टाविया

हुंडई एलांट्रा

टोयोटा कोरोला एल्टिस

लम्बाई

4656 मिलीमीटर

4670 मिलीमीटर

4570 मिलीमीटर

4620 मिलीमीटर

चौड़ाई

1799 मिलीमीटर

1814 मिलीमीटर

1800 मिलीमीटर

1775 मिलीमीटर

हाइट

1433 मिलीमीटर

1476 मिलीमीटर

1465 मिलीमीटर

1475 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2700 मिलीमीटर

2688 मिलीमीटर

2700 मिलीमीटर

2700 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लीयरेंस

170 मिलीमीटर (अनलेडन)

155 मिलीमीटर (लेडन)

167 मिलीमीटर (अनलेडन)

175 मिलीमीटर (अनलेडन)

बूट स्पेस

430 लीटर

590 लीटर

420 लीटर

470 लीटर

ऊपर दिए गए आंकड़ों के अनुसार स्कोडा ऑक्टाविया सेगमेंट में सबसे लंबी, चौड़ी और ऊंची कार है। सेगमेंट में स्कोडा ऑक्टाविया का बूट स्पेस सबसे ज्यादा है। व्हीलबेस के मामले में सिविक, एलांट्रा और एल्टिस बराबर है। ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में टोयोटा कोरोला एल्टिस आगे है।

इंजन:

पेट्रोल इंजन

होंडा सिविक

स्कोडा ऑक्टाविया

हुंडई एलांट्रा

टोयोटा कोरोला एल्टिस

डिस्प्लेसमेंट

1.8-लीटर

1.4-लीटर/1.8-लीटर

2.0-लीटर

1.8-लीटर

पावर

141 पीएस

150 पीएस/180 पीएस

152 पीएस

140 पीएस

टॉर्क

174 एनएम

250 एनएम/250 एनएम

192 एनएम

173 एनएम

ट्रांसमिशन

सीवीटी

6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड एटी (डीएसजी)

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/ सीवीटी

माइलेज

16.5 किमी/लीटर

16.7/15.1 किमी/लीटर

14.62 किमी/लीटर

14.28 किमी/लीटर

तुलना से साफ़ है कि स्कोडा ऑक्टाविया सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावरफूल और टॉर्क जनरेट करने वाली कार है। वहीं सिविक स्कोडा ऑक्टाविया के 1.8-लीटर इंजन, हुंडई एलांट्रा और कोरोला एल्टिस की तुलना में ज्यादा माइलेज देने वाली कार है।

डीज़ल इंजन

होंडा सिविक

स्कोडा ऑक्टाविया

हुंडई एलांट्रा

टोयोटा कोरोला एल्टिस

डिस्प्लेसमेंट

1.6-लीटर

2.0-लीटर

1.6-लीटर

1.4-लीटर

पावर

120 पीएस

143 पीएस

128 पीएस

88 पीएस

टॉर्क

300 एनएम

320 एनएम

260 एनएम

205 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी (डीएसजी)

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी

माइलेज

26.8 किमी/लीटर

21/19.5 किमी/लीटर

22.54 किमी/लीटर

21.43 किमी/लीटर

पेट्रोल इंजन की तरह स्कोडा ऑक्टाविया का डीज़ल इंजन भी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावरफूल और टॉर्क जनरेट करता है। वहीं होंडा सिविक डीज़ल इंजन के साथ भी सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है।

फीचर

होंडा सिविक: अपकमिंग होंडा सिविक में 6-एयरबैग, 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच की कलर एमआईडी, ड्यूल-जोन ऑटोक्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, रिमोट इंजन स्टार्ट, लेन-वॉच कैमरा, मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा और 8-तरह से एडजस्ट होने वाली पावर ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए जाएंगे।

स्कोडा ऑक्टाविया: स्कोडा ऑक्टाविया में मिलने वाले मुख्य फीचर की बात करे तो इसमें 8-एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, सनरूफ, 12-तरह से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर और पैसेंजर सीट, 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, कैंटन का 10-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कार टेलीफोन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फीचर मिलते हैं।

हुंडई एलांट्रा: 6-एयरबैग, 10-तरह से एडजस्ट होने वाली पावर ड्राइविंग सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फ़ोन चार्जिंग।

टोयोटा कोरोला एल्टिस : टोयोटा कोरोला में मुख्य रूप से 7-एयरबैग, पेडल शिफ्टर, 10-तरह से एडजस्ट होने वाली पावर ड्राइवर सीट, व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और रियर कैमरा, ऑटोमैटिक एसी, 6-स्पीकर मिलते हैं।

कीमत

होंडा सिविक (अनुमानित)

स्कोडा ऑक्टाविया

हुंडई एलांट्रा

टोयोटा कोरोला एल्टिस

कीमत

17.99 लाख रुपए से 22.99 लाख रुपए

15.99 लाख रुपए से 25.99 लाख रुपए

13.81 लाख रुपए से 20.04 लाख रुपए

16.45 लाख रुपए से 20.19 लाख रुपए

यह भी पढ़ें: माइलेज कंपेरिज़न: नई होंडा सिविक Vs टोयोटा कोरोला एल्टिस Vs स्कोडा ऑक्टाविया

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv

  • 26 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिविक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत