नई बीएमडब्ल्यू जेड4 से उठा पर्दा
प्रकाशित: अगस्त 27, 2018 06:00 pm । dinesh । बीएमडब्ल्यू जेड4 2013-2018
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू ने तीसरी जनरेशन की जेड4 से पर्दा उठाया है। कंपनी ने इसका टॉप वेरिएंट एम40आई दुनिया के सामने पेश किया है। 19 सितंबर को कंपनी इसके बाकी वेरिएंट और फीचर से पर्दा उठायेगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे 2019 की दूसरी तिमाही में पेश किया जाएगा। भारत में यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च होने के बाद आएगी। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज एसएलसी और पोर्श 718 से होगा। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
जेड4 एम40आई में 3.0 लीटर का इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 340 पीएस की पावर देता है। बाजार और वेरिएंट के आधार पर कंपनी इस में दूसरे इंजन का विकल्प भी देगी। सभी इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे।
एच40आई में एम स्पोर्ट ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिक कंट्रोल एम स्पोर्ट डिफरेंशनल समेत कई एम-स्पेसिफिक फीचर दिए गए हैं। इस में स्पोर्ट सस्पेंशन, इलेक्ट्रिक कंट्रोल डंपर के साथ दिए गए हैं।
डिजायन के मामले में नई जेड4 अपने कॉन्सेप्ट से मिलती-जुलती है। आगे की तरफ स्टाइलिश बोनट दिया गया है। इस में अपडेट किडनी ग्रिल, मैश पेटर्न के साथ दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर नई हैडलाइटें लगी हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां पतले एल शेप वाले टेल लैंप्स और स्वूपिंग स्पॉइलर दिया गया है।
जेड4 के केबिन का लेआउट 8-सीरीज कूपे से मिलता-जुलता है। 8-सीरीज की तरह इस में भी ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्री-फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट स्क्रीन दी गई है। इस में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीटें, हार्मन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, अडेप्टिव एलईडी हैडलाइटें और बीएमडब्ल्यू हैड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू इंडिया की वेबसाइट पर आई एम2 कॉम्पीटिशन
- Renew BMW Z4 2013-2018 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful