नई टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो लॉन्च, कीमत 92.60 लाख रूपए
संशोधित: मार्च 29, 2018 12:46 pm | dinesh | टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो
- 29 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने लैंड क्रूजर प्राडो के फेसलिफ्ट अवतार को भारत में लॉन्च किया है। यह केवल एक वेरिएंट वीएक्सएल में उपलब्ध है, इसकी कीमत 92.60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलएस और लैंड रोवर डिस्कवरी से होगा।
अपडेट प्राडो में नया बोनट, क्रोम वाली ग्रिल, नए एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं। इसके फ्रंट बंपर में भी बदलाव हुआ है, यहां एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां नया टेलगेट दिया गया है, इस पर स्पोर्ट लेआउट वाली नंबर प्लेट लगी है। अपडेट लैंड क्रूजर प्राडो के टेललैंप्स और रियर बंपर में भी बदलाव हुआ है।
अब चलते हैं केबिन की तरफ... इसका डैशबोर्ड नया है, इस में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है। इस में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। अपडेट क्रूजर प्राडो में हीटेड फ्रंट सीट, एक्टिव हैडरेस्ट, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा, सेंसर के साथ दिया गया है। नई प्राडो में टोयोटा का किनेटिक डायनामिक सस्पेंशन सिस्टम (केडीएसएस), अडेप्टिव बंपर और तीन मोड (कंफर्ट, नॉर्मल और स्पोर्ट) के साथ दिया गया है।
2018 लैंड क्रूजर प्राडो में 3.0 लीटर का 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन लगा है, जो 173 पीएस की पावर और 410 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
सुरक्षा के लिए इस में 7 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है।
यह भी पढें :
0 out ऑफ 0 found this helpful