टाटा मोटर्स ने दिखाई 2018 टिगाॅर की झलक, 10 अक्टूबर को हो सकती है लाॅन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2018 09:50 pm । cardekho । टाटा टिगॉर 2017-2020
- 11 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने अपडेट टिगाॅर का वीडियो जारी किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 10 अक्टूबर 2018 को भारत में लाॅन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला होंडा अमेज़, मारूति डिजायर, हुंडई एक्सेंट और फोर्ड एस्पायर से होगा।
वीडियो में कंपनी ने क्रोम हाइलाइटर वाले प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, क्लीयर लैंस एलईडी टेललैंप्स और नए बाॅडी कलर से पर्दा उठाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में और भी कई काॅस्मेटिक बदलाव हो सकते हैं। देखने वाली बात ये होगी कि कार के केबिन में कंपनी बदलाव करती है या नहीं। चर्चाएं हैं कि इस में नई अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। अपडेट टिगाॅर में टाटा नेक्सन वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है, जो एंड्राॅयड आॅटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी काॅर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं।
2018 टिगाॅर में मौजूदा माॅडल वाले 1.2 लीटर का रेवोट्रोन पेट्रोल और 1.05 लीटर रेवोट्राॅर्क डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं पेट्रोल इंजन के साथ आॅटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प रखा गया है।
यह भी पढें : टाटा नेक्सन क्रेज़ लॉन्च, कीमत 7.14 लाख रूपए