कैमरे में कैद हुई मारूति सुज़ुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट
प्रकाशित: नवंबर 20, 2017 11:48 am । dhruv attri
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी अर्टिगा के फेसलिफ्ट अवतार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे फरवरी में आयोजित होने वाले इंडियन आॅटो एक्सपो-2018 के दौरान पेश किया जाएगा। इसकी कीमत मौजूदा माॅडल की कीमत के आसपास हो सकती है।
तस्वीरों पर गौर करें तो नई अर्टिगा का केबिन से जयादा जगहदार होगा। यह पहले से ज्यादा लंबी नज़र आ रही है इस वजह से इसकी तीसरी रो और बूट में अच्छा स्पेस दिया गया है। राइडिंग के लिए इस में अलाॅय व्हील लगे हैं जो इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं। केबिन का डिजायन कुछ नए बदलावों को छोड़कर पहले जैसा ही है। इसके डैशबोर्ड, सीट अपहोल्स्ट्री, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और टचस्क्रीन सिस्टम में बदलाव देखा जा सकता है।
फेसलिफ्ट अर्टिगा में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में मौजूदा माॅडल वाला 1.4 लीटर इंजन दिया जा सकता है, इसकी पावर 92 पीएस और टाॅर्क 130 एनएम है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन बिना माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिया गया है, जबकि मौजूदा माॅडल में 1.3 लीटर का डीज़ल इंजन एसएचवीएस टेक्नोलाॅजी के साथ दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई अर्टिगा के दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स स्टैंडर्ड आएगा, वहीं आॅटोमैटैड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा। जानकारी मिली है कि फेसलिफ्ट अर्टिगा का माइलेज पहले से ज्यादा बेहतर होगा।
यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी मारूति सियाज़ फेसलिफ्ट