• English
  • Login / Register

मारूति ने दिखाई फेसलिफ्ट सियाज़ की झलक

प्रकाशित: जुलाई 23, 2018 05:34 pm । jagdevमारुति सियाज़ 2020

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

Redesigned front grille of the Ciaz facelift

मारूति सुज़ुकी ने फेसलिफ्ट सियाज़ का वीडियो जारी किया है। इस में कार के आगे वाले हिस्से की साफ झलक देखने को मिली है। फेसलिफ्ट सियाज़ को 6 अगस्त 2018 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी, फॉक्सवेगन वेंटो और टोयोटा यारिस से होगा।

2018 Maruti Suzuki Ciaz Teased Ahead Of Launch

फेसलिफ्ट सियाज़ में आगे की तरफ नई ग्रिल और नए हैडलैंप्स दिए गए हैं। वीडियो में इस बात की पुष्टि हुई है कि फेसलिफ्ट सियाज़ में हैडलैंप्स के नीचे की तरफ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें भी मिलेंगी। चर्चाएं हैं कि इस में एलईडी हैडलैंप्स भी दिए जा सकते हैं।

Headlamp unit of the Ciaz facelift

कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके फ्रंट-रियर बंपर और टेल लैंप्स में भी बदलाव हो सकता है। बाकी का लेआउट मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता होगा। 2018 सियाज़ में कुछ नए फीचर जोड़े जायेंगे। इस लिस्ट में डे-टाइम रनिंग लाइटें और क्रूज़ कंट्रोल समेत कई फीचर शामिल हैं।

लॉन्चिंग के वक्त फेसलिफ्ट सियाज़ केवल पेट्रोल इंजन में आयेगी। इस में नया के15बी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, सुज़ुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। चर्चाएं हैं कि इस में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। यह इंजन मौजूदा सियाज़ में लगे 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन से ज्यादा पावरफुल है।

Headlamp and front grille of the outgoing Ciaz

फेसलिफ्ट सियाज़ में डीज़ल इंजन का विकल्प दिवाली के आसपास आएगा। डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 1.3 लीटर इंजन, सुज़ुकी की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगा। मौजूदा डीज़ल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स लगा है।

कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट सियाज़ की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास हो सकती है। मौजूदा सियाज़ की कीमत 7.83 लाख रूपए से 11.51 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। सियाज़ के मौजूदा स्टॉक को निपटाने के लिए कंपनी इस पर 1.3 लाख रूपए तक की आकर्षक छूट दे रही है।

यह भी पढें : मारूति लाएगी ऑल्टो 800 का नया वेरिएंट 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति सियाज़ 2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience