मारूति ने दिखाई फेसलिफ्ट सियाज़ की झलक
प्रकाशित: जुलाई 23, 2018 05:34 pm । jagdev । मारुति सियाज़ 2020
- 15 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने फेसलिफ्ट सियाज़ का वीडियो जारी किया है। इस में कार के आगे वाले हिस्से की साफ झलक देखने को मिली है। फेसलिफ्ट सियाज़ को 6 अगस्त 2018 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी, फॉक्सवेगन वेंटो और टोयोटा यारिस से होगा।
फेसलिफ्ट सियाज़ में आगे की तरफ नई ग्रिल और नए हैडलैंप्स दिए गए हैं। वीडियो में इस बात की पुष्टि हुई है कि फेसलिफ्ट सियाज़ में हैडलैंप्स के नीचे की तरफ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें भी मिलेंगी। चर्चाएं हैं कि इस में एलईडी हैडलैंप्स भी दिए जा सकते हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके फ्रंट-रियर बंपर और टेल लैंप्स में भी बदलाव हो सकता है। बाकी का लेआउट मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता होगा। 2018 सियाज़ में कुछ नए फीचर जोड़े जायेंगे। इस लिस्ट में डे-टाइम रनिंग लाइटें और क्रूज़ कंट्रोल समेत कई फीचर शामिल हैं।
लॉन्चिंग के वक्त फेसलिफ्ट सियाज़ केवल पेट्रोल इंजन में आयेगी। इस में नया के15बी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, सुज़ुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। चर्चाएं हैं कि इस में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। यह इंजन मौजूदा सियाज़ में लगे 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन से ज्यादा पावरफुल है।
फेसलिफ्ट सियाज़ में डीज़ल इंजन का विकल्प दिवाली के आसपास आएगा। डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 1.3 लीटर इंजन, सुज़ुकी की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगा। मौजूदा डीज़ल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स लगा है।
कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट सियाज़ की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास हो सकती है। मौजूदा सियाज़ की कीमत 7.83 लाख रूपए से 11.51 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। सियाज़ के मौजूदा स्टॉक को निपटाने के लिए कंपनी इस पर 1.3 लाख रूपए तक की आकर्षक छूट दे रही है।
यह भी पढें : मारूति लाएगी ऑल्टो 800 का नया वेरिएंट