कैमरे में कैद हुई 2018 मारूति सियाज़
प्रकाशित: जून 25, 2018 05:39 pm । raunak । मारुति सियाज़ 2020
- 11 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी सियाज़ के फेसलिफ्ट अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे अगस्त 2018 में लॉन्च किया जाएगा। इस में नया और पावरफुल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, सुज़ुकी की माइल्ड-हाइब्रिड (एसएचवीएस) टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।
तस्वीरों पर गौर करें तो 2018 मारूति सियाज़ में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं। अपडेट सियाज़ के टेल लैंप्स में भी एलईडी ट्रीटमेंट मिलेगा। टेललैंप्स का लेआउट ऑटो एक्सपो-2014 में दिखाए गए कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है।
फेसलिफ्ट सियाज़ के रियर बंपर में भी बदलाव नज़र आएगा। पीछे वाले बंपर के रिफ्लेक्टर पर क्रोम का इस्तेमाल हुआ है। कुल मिलाकर अपडेट सियाज़ के पीछे वाले हिस्से का डिजायन मौजूदा मॉडल से ज्यादा आकर्षक और प्रीमियम है।
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुआ 2018 मारूति अर्टिगा का केबिन