Login or Register for best CarDekho experience
Login

कैमरे में कैद हुई 2018 मारूति सियाज़

प्रकाशित: अगस्त 17, 2018 05:52 pm । dineshमारुति सियाज़ 2020

2018 Ciaz

मारूति सुज़ुकी की अपडेट सियाज़ को एक बार फिर कैमरे में कैद किया गया है। इस बार कार से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। यहां देखिए 2018 सियाज़ से जुड़ी कुछ खास बातें...

बाहरी डिजायन

  • फेसलिफ्ट सियाज़ के आगे वाले हिस्से में सबसे अहम बदलाव हुए हैं। आगे की तरफ नई स्लिकर ग्रिल दी गई है, इसके दोनों ओर अपडेट हैडलैंप्स लगे हैं। बंपर और फॉग लैंप्स को भी नए सिरे से डिजायन किया गया है। एयर डैम का साइज पहले से ज्यादा बड़ा है।

2018 Ciaz

  • अपडेट सियाज़ के टॉप वेरिएंट में एलईडी हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ आयेंगे। बेस वेरिएंट में हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए जा सकते हैं।

2018 Ciaz

  • कैमरे में कैद हुई तस्वीर मिड वेरिएंट की है। इसकी ग्रिल पर क्रोम का इस्तेमाल नहीं हुआ है। टॉप वेरिएंट की ग्रिल पर क्रोम का इस्तेमाल होगा।

2018 Ciaz

  • पीछे वाले हिस्से में भी मामूली बदलाव देखने को मिलेंगे। मिड वेरिएंट के टेल लैंप्स का डिजायन मौजूदा मॉडल जैसा है। टॉप वेरिएंट के टेल लैंप्स में एलईडी लाइटों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • पीछे वाला बंपर नया है। रिफ्लेक्टर के चारों ओर सिल्वर बैज़ल दिए गए हैं। टॉप वेरिएंट में सिल्वर की जगह क्रोम का इस्तेमाल होगा।

केबिन

2018 Ciaz

  • फेसलिफ्ट सियाज़ का केबिन मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है। हालांकि यहां भी कुछ मामूली बदलाव नज़र आयेंगे।

2014 Maruti Ciaz

  • डैशबोर्ड और दरवाजों पर डार्क ब्राउन फॉक्स वुड फिनिशिंग दी गई है।

2018 Ciaz

  • इस में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए डायल्स और नई कलर एमआईडी जैसे फीचर भी दिए गए हैं। एमआईडी डिस्प्ले मारूति बलेनो से ली गई है।
  • स्टीयरिंग व्हील को भी अपडेट किया गया है।

वेरिएंट

  • मौजूदा सियाज़ की तरह अपडेट सियाज़ भी चार वेरिएंट सिगमा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा में मिलेगी।
  • कैमरे में कैद हुई तस्वीर डेल्टा और ज़ेटा में से किसी एक वेरिएंट की हो सकती है।

फीचर

  • फेसलिफ्ट सियाज़ में मौजूदा मॉडल से ज्यादा फीचर आयेंगे।

Dual Front Airbags

  • 2018 सियाज़ में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर के अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रेक्शन कंट्राेल और हिल स्टार्ट जैसे फीचर को स्टैंडर्ड रखा जाएगा।

Headlamp unit of the Ciaz facelift

  • एलईडी हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, क्रूज़ कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर को भी शामिल किया गया है।
  • फेसलिफ्ट सियाज़ की स्टैंडर्ड फीचर लिस्ट में भी इजाफा होगा। बेस वेरिएंट सिगमा से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला ऑडियो प्लेयर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स मिलेंगे। अब तक ये फीचर केवल डेल्टा वेरिएंट से मिलते थे।

इंजन

  • फेसलिफ्ट सियाज़ को शुरूआत में केवल पेट्रोल इंजन में उतारा जाएगा।
  • पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.5 लीटर इंजन मिलेगा, जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देगा।
  • इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आएगा, वहीं 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।
  • पेट्रोल इंजन के साथ सुज़ुकी की एसएचवीएस माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी आएगी। मैनुअल वेरिएंट के माइलेज का दावा 21.56 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक के माइलेज का दावा 20.28 किमी प्रति लीटर है।
  • डीज़ल इंजन वाली सियाज़ को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा। डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 1.3 लीटर डीडीआईएस 200 इंजन मिलेगा।

2018 Ciaz

बुकिंग

  • कार के प्रति ग्राहकों के रूझान को देखते हुए कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है। इसे नजदीकी मारूति डीलरशिप और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये 11,000 रूपए में बुक किया जा सकता है।
  • अपडेट सियाज़ की डिलीवरी अगस्त के आखिर तक शुरू हो सकती है।

यह भी पढें :

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति सियाज़ 2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत