• English
  • Login / Register

मारूति सियाज़ फेसलिफ्ट की ऑफिशियल बुकिंग शुरू

प्रकाशित: अगस्त 09, 2018 07:21 pm । jagdevमारुति सियाज़ 2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

2018 Maruti Ciaz Facelift Official Bookings Open; Launch On August 20

मारूति सुज़ुकी ने फेसलिफ्ट सियाज़ की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 11,000 रूपए में बुक किया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट सियाज़ की डिलीवरी अगस्त के आखिर तक शुरू होगी।

फेसलिफ्ट सियाज़ को लॉन्च के वक्त केवल पेट्रोल इंजन में पेश किया जाएगा, डीज़ल इंजन का विकल्प दिवाली के आसपास आएगा। पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.5 लीटर इंजन मिलेगा, जो 100 पीएस की पावर देगा। इंजन के साथ पहले की तरह 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। माइलेज को बेहतर बनाने के लिए पेट्रोल इंजन के साथ सुज़ुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी आएगी।

2018 Maruti Ciaz Facelift Official Bookings Open; Launch On August 20

डीज़ल वेरिएंट को बाद में लॉन्च किया जाएगा। इस में मौजूदा मॉडल वाला 1.3 लीटर डीडीआईएस 200 इंजन मिलेगा। डीज़ल वेरिएंट में केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। इस में भी सुज़ुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी आएगी।

फेसलिफ्ट सियाज़ में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे। आगे की तरफ नई ग्रिल लगी होगी। इसके दोनों ओर नए प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी लाइटों के साथ आएंगे। देखने वाली बात ये होगी कि एलईडी हैडलैंप्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलते हैं या फिर इन्हें टॉप वेरिएंट तक सीमित रखा जाता है। इसके बंपर को भी नए सिरे से डिजायन किया गया है।

2018 Maruti Ciaz Facelift Official Bookings Open; Launch On August 20

पीछे की तरफ भी एलईडी कोम्बिनेशन वाले लैंप्स मिलेंगे। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रेक्शन कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर मिलेंगे।

कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है। मौजूदा सियाज़ की कीमत 7.83 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। इसका मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी, टोयोटा यारिस, फॉक्सवेगन वेंटो और स्कोडा रैपिड से होगा।

यह भी पढें : मारूति स्विफ्ट जेडप्लस एएमटी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति सियाज़ 2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति सियाज़ 2020

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience