फेसलिफ्ट सियाज़ में नहीं मिलेगा 1.5 लीटर डीज़ल इंजन
प्रकाशित: जुलाई 17, 2018 11:38 am । khan mohd.
- 12 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी इन दिनों सियाज़ के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है। भारत में इसे 6 अगस्त 2018 को लॉन्च किया जाएगा। कुछ समय पहले तक चर्चाएं थीं कि फेसलिफ्ट सियाज़ में नया 1.5 लीटर डीज़ल इंजन आयेगा। लेकिन अब जानकारी मिली है कि भारत आने वाली फेसलिफ्ट सियाज़ में नया 1.5 लीटर डीज़ल इंजन नहीं मिलेगा।
फेसलिफ्ट सियाज़ में मौजूदा मॉडल वाला 1.3 लीटर डीज़ल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आयेगा। इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है। बात करें नए 1.5 लीटर डीज़ल इंजन की तो इसकी पावर 100 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है।
मारूति सियाज़ फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि कंपनी इस में नया 1.5 लीटर के15बी पेट्रोल इंजन देगी। दिलचस्प बात ये है कि पेट्रोल इंजन के साथ सुज़ुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी आयेगी। भारत में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस यह पहली पेट्रोल कार होगी। इसकी पावर 105 पीएस और टॉर्क 138 एनएम है।
कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है। मौजूदा सियाज़ की कीमत 7.83 लाख रूपए से 11.51 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी, फॉक्सवेगन वेंटो और टोयोटा यारिस से होगा।
यह भी पढें : टोयोटा यारिस की तुलना हुंडई क्रेटा से...