Login or Register for best CarDekho experience
Login

पुरानी हुंडई क्रेटा से कितनी अलग है फेसलिफ्ट क्रेटा, जानिये यहां

संशोधित: मई 23, 2018 06:26 pm | dhruv attri | हुंडई क्रेटा 2015-2020

हुंडई ने हाल ही में फेसलिफ्ट क्रेटा को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9.44 लाख रूपए से शुरू होती है जो 15.03 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। अपडेट क्रेटा में कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर जोड़े गए हैं। यहां हम जानेंगे कि फेसलिफ्ट क्रेटा, पुरानी क्रेटा से कितनी अलग है...

2018 Hyundai Creta

डिजायन

फेसलिफ्ट क्रेटा में पहले से बड़ी ग्रिल दी गई है, जो इसे दमदार बनाती है। ग्रिल के दोनों ओर हैडलैंप्स लगे हैं। आगे वाले बंपर में भी बदलाव हुआ है। कार के नीचे वाले हिस्से में फॉग लैंप्स लगे हैं, इनके चारों ओर डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं। साइड वाले हिस्से का डिजायन पुराने मॉडल जैसा है, इस में 17 इंच के नए मशीन-कट अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ नया बंपर और नई टेललाइटें दी गई हैं। इस में दो नए कलर मरीना ब्लू और पैशन ऑरेंज का विकल्प जोड़ा गया है।

2018 Hyundai Creta

केबिन

केबिन का लेआउट पहले जैसा ही है, हालांकि यहां भी कुछ नए बदलाव देखे जा सकते हैं। केबिन में ब्लैक और बैज़ कलर कोम्बिनेशन दिया गया है। एसएक्स प्लस वेरिएंट में ऑल-ब्लैक केबिन के साथ ऑरेंज कलर के हाइलाइटर दिए गए हैं। फेसलिफ्ट क्रेटा की फीचर लिस्ट में कुछ नए फीचर जुड़े हैं, इस लिस्ट में सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, स्मार्ट की बैंड, वायरलैस फोन चार्जर और डे-नाइट आईआरवीएम समेत कई फीचर शामिल हैं।

यहां देखिए वेरिएंट-टू-वेरिएंट तुलना

हुंडई क्रेटा 1.6 लीटर पेट्रोल

पुरानी क्रेटा फेसलिफ्ट क्रेटा नए फीचर निष्कर्ष
ई: 9.29 लाख रूपए ई: 9.43 लाख रूपए हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स के साथ स्टैंडर्ड फीचर लिस्ट में इजाफा हुआ है, इस वजह से कार की कीमत 15 हजार रूपए तक बढ़ी है।
ई प्लस: 9.99 लाख रूपए ई प्लस: 9.99 लाख रूपए --- ---
एसएक्स प्लस: 12.02 लाख रूपए एसएक्स: 11.93 लाख रूपए क्रूज़ कंट्रोल नए फीचर जुड़ने के बाद भी कार की कीमत कम हुई है।
एसएक्स प्लस (ड्यूल-टोन): 12.40 लाख रूपए एसएक्स (ड्यूल-टोन): 12.43 लाख रूपए केबिन में ऑरेंज कलर के हाइलाइटर दिए गए हैं। ---
एसएक्स प्लस एटी: 13.03 लाख रूपए एसएक्स एटी: 13.43 लाख रूपए सनरूफ, आईएसओफिक्स सीट एंकर इलेक्ट्रिक सनरूफ जुड़ने की वजह से कार की कीमत 40 हजार रूपए तक बढ़ी है।
--- एसएक्स (ओ): 13.59 लाख रूपए --- ---

हुंडई क्रेटा 1.4 लीटर डीज़ल

पुरानी क्रेटा फेसलिफ्ट क्रेटा नए फीचर निष्कर्ष
ई: 9.99 लाख रूपए ई प्लस: 9.99 लाख रूपए हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स के साथ और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम स्टैंडर्ड फीचर लिस्ट में इजाफा होने के बाद भी कार की कीमत नहीं बढ़ी है।
एस: 11.38 लाख रूपए --- --- ---
एस प्लस: 12.27 लाख रूपए एस: 11.73 लाख रूपए --- नए फीचर तो नहीं जुड़े हैं, लेकिन कार की कीमत काफी कम हुई है।

हुंडई क्रेटा 1.6 लीटर डीज़ल

पुरानी क्रेटा फेसलिफ्ट क्रेटा नए फीचर निष्कर्ष
एस प्लस एटी: 13.69 लाख रूपए एस एटी: 13.19 लाख रूपए --- ---
एसएक्स: 12.50 लाख रूपए --- --- ---
एसएक्स प्लस: 13.48 लाख रूपए एसएक्स: 13.23 लाख रूपए क्रूज़ कंट्रोल नया फीचर जुड़ने के बाद भी कार की कीमत 25 हजार रूपए तक कम हुई है।
एसएक्स प्लस (ड्यल-टोन): 13.86 लाख रूपए एसएक्स (ड्यूल-टोन): 13.73 लाख रूपए केबिन में ऑरेंज कलर के हाइलाइटर दिए गए हैं। कीमत 13 हजार रूपए तक कम हुई है।
एसएक्स प्लस एटी: 14.59 लाख रूपए एसएक्स एटी: 14.83 लाख रूपए सनरूफ, आईएसओफिक्स सीट एंकर कीमत में 24 हजार रूपए का इजाफा हुआ है। नए फीचर बढी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं।
एसएक्स (ओ): 14.52 लाख रूपए एसएक्स (ओ): 15.03 लाख रूपए 6-तरह से पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलैस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम इतने सारे नए फीचर जुड़ने के बाद कार की कीमत 51 हजार रूपए बढ़ी है।

यह भी पढें :

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv attri

  • 27 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत