कैमरे में कैद हुई हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट
प्रकाशित: मई 16, 2018 12:20 pm । raunak । हुंडई एलांट्रा 2015-2019
- 17 Views
- Write a कमेंट
हुंडई इन दिनों एलांट्रा के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है। हाल ही में फेसलिफ्ट एलांट्रा को दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। दक्षिण कोरिया में इसे अवांटे नाम से जाना जाता है। यहां जानिये फेसलिफ्ट एलांट्रा से जुड़ी कुछ खास बातें...
फेसलिफ्ट एलांट्रा में नज़र आयेंगे ये बदलाव
फेसलिफ्ट एलांट्रा में हुंडई की नई कास्केडिंग ग्रिल मिलेगी, यही ग्रिल नई वरना में भी लगी है। हुंडई की जल्द लॉन्च होने वाली फेसलिफ्ट क्रेटा और फेसलिफ्ट ट्यूसॉन में भी नई कास्केडिंग ग्रिल आएगी। फेसलिफ्ट एलांट्रा के हैडलैंप्स में भी बदलाव हो सकते हैं। अपडेट एलांट्रा में हैडलैंप क्लस्टर के ऊपर की तरफ पतली स्ट्रिप लगी होगी।
फेसलिफ्ट एलांट्रा में नए अलॉय व्हील मिलेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली अपडेट एलांट्रा में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। पीछे वाले हिस्से में भी बदलाव नज़र आएगा। यहां लेक्सस कारों से मिलते-जुलते नए होरिजोंटल टेल लैंप्स मिलेंगे।
अब चलते हैं केबिन की तरफ... केबिन में मौजूदा मॉडल वाला डैशबोर्ड नए बदलाव के साथ दिया जा सकता है। मौजूदा एलांट्रा में कई अच्छे फीचर दिए गए हैं, इस लिस्ट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, हैड्स-फ्री बूट रिलीज और छह एयरबैग समेत कई फीचर शामिल हैं। अपडेट एलांट्रा में मौजूदा फीचर लिस्ट के अलावा कुछ नए फीचर भी जोड़े जा सकते हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च होने वाली अपडेट एलांट्रा में मौजूदा मॉडल वाला 2.0 लीटर नू एमपीआई 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसकी पावर 152 पीएस और टॉर्क 192 एनएम है। यह इंजन हुंडई-किया के नए आईवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा हो सकता है। भारत आने वाली फेसलिफ्ट एलांट्रा में भी यही इंजन दिया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के अलावा 1.4 लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है।
डीज़ल वेरिएंट में पावरफुल 1.6 लीटर यू3 सीआरडीआई इंजन दिया जा सकता है। इसकी पावर 136 पीएस और टॉर्क 320 एनएम होगा। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा हो सकता है।
भारत कब आएगी फेसलिफ्ट एलांट्रा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुंडई एलांट्रा को 2016 में लॉन्च किया गया था, इसके बाद उसी साल 23 अगस्त को इसे भारत में उतारा गया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च करने के कुछ समय बाद भारत में उतारा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जाना है। चर्चाएं हैं कि इसे भारत में 2019 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। अपडेट एलांट्रा की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास होगी। मौजूदा एलांट्रा की कीमत 13.29 लाख रूपए से 19.33 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
यह भी पढें : फेसलिफ्ट हुंडई ट्यूसॉन से उठा पर्दा