नई होंडा सीआर-वी लॉन्च, कीमत 28.15 लाख रूपए
प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2018 03:23 pm । dinesh । होंडा सीआर-वी
- 19 Views
- Write a कमेंट
होंडा ने पांचवी जनरेशन की सीआर-वी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 28.15 लाख रूपए से शुरू होती है जो 32.75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस में 5-सीटर और 7-सीटर का विकल्प रखा गया है। 7-सीटर सीआर-वी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, मित्सुबिशी आउटलैंडर और स्कोडा कोडिएक से है। 5-सीटर सीआर-वी का मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन और फॉक्सवेगन टिग्वॉन से है।
कीमत
- सीआर-वी पेट्रोल टू-व्हील-ड्राइव: 28.15 लाख रूपए
- सीआर-वी डीज़ल टू-व्हील-ड्राइव: 30.65 लाख रूपए
- सीआर-वी डीज़ल ऑल-व्हील-ड्राइव: 32.75 लाख रूपए
नई सीआर-वी में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन लगा है, जो 154 पीएस की पावर और 189 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 120 पीएस और टॉर्क 300 एनएम है। पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स और डीज़ल इंजन के साथ 9-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
नई सीआर-वी में पहली बार 5-सीटर और 7-सीटर का विकल्प रखा गया है। 7-सीटर लेआउट को केवल डीज़ल वेरिएंट तक सीमित रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट पहले की तरह 5-सीटर लेआउट में मिलेगा।
नई सीआर-वी की फीचर लिस्ट को भी बढ़ाया गया है। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन असिस्ट, स्टेबिलिटी असिस्ट, और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
इनके अलावा ऑल-एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेल लैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, पैनारोमिक सनरूफ, पुश बटन गियर सिलेक्टर (केवल डीज़ल में), इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लैन वॉच असिस्ट, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल (रियर एसी वेंट के साथ), थर्ड रो एसी वेंट (केवल डीज़ल में) और मल्टी-व्यू रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इस में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। मनोरंजन के लिए इस में 180 वॉट का साउंड सिस्टम दिया गया है।
यह भी पढें : होंडा सिविक फेसलिफ्ट से उठा पर्दा