नई होंडा अमेज़ की बुकिंग शुरू, मई 2018 में होगी लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 06, 2018 04:04 pm । dinesh
- 21 Views
- Write a कमेंट
होंडा ने नई अमेज़ की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे होंडा डीलरशिप पर 21 हजार रूपए में बुक किया जा सकता है। भारत में इसे मई 2018 में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति डिजायर, फॉक्सवेगन एमियो, हुंडई एक्सेंट, टाटा टिगॉर और फोर्ड एस्पायर से होगा।
होंडा ने ऑटो एक्सपो-2018 में दूसरी जनरेशन की अमेज़ से पर्दा उठाया था। इसे नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन मौजूदा मॉडल से काफी अलग है।
2018 होंडा अमेज़ में मौजूदा मॉडल वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन मिलेंगे। कंपनी के अनुसार डीज़ल वेरिएंट में सीवटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। मौजूदा अमेज़ के डीज़ल वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर लिस्ट की बात करें तो नई अमेज़ में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7 इंच डिजिपैड 2.0 सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, एलईडी लैंप्स, फॉग लैंप्स, रियर पार्किंग कैमरा, सेंसर, पुश-बटन स्टार्ट और क्रूज़ कंट्रोल मिलेगा। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे।
कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। मौजूदा अमेज़ की कीमत 5.58 लाख रूपए से 8.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
यह भी पढें :