• English
    • Login / Register

    फेसलिफ्ट स्कोडा ऑक्टाविया लॉन्च, कीमत 15.49 लाख रूपए

    संशोधित: जुलाई 13, 2017 01:01 pm | jagdev

    17 Views
    • Write a कमेंट

    स्कोडा ने फेसलिफ्ट ऑक्टाविया को लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 15.49 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 22.89 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा कोरोला एल्टिस और हुंडई एलांट्रा से होगा।

    फसेलिफ्ट ऑक्टाविया के वेरिएंट और कीमत

    वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
    ऑक्टाविया एम्बिशन 1.4 टीएसआई मैनुअल 15.49 लाख रूपए
    ऑक्टाविया स्टाइल 1.4 टीएसआई मैनुअल 17.49 लाख रूपए
    ऑक्टाविया स्टाइल 1.8 टीएसआई ऑटोमैटिक 18.59 लाख रूपए
    ऑक्टाविया स्टाइल प्लस 1.8 टीएसआई ऑटोमैटिक 20.90 लाख रूपए
    ऑक्टाविया एम्बिशन 2.0 टीडीआई सीआर मैनुअल 16.90 लाख रूपए
    ऑक्टाविया स्टाइल 2.0 टीडीआई सीआर मैनुअल 18.95 लाख रूपए
    ऑक्टाविया स्टाइल 2.0 टीडीआई सीआर ऑटोमैटिक 20.49 लाख रूपए
    ऑक्टाविया स्टाइल प्लस 2.0 टीडीआई सीआर ऑटोमैटिक 22.89 लाख रूपए

    सबसे पहले बात करते हैं डिजायन की, फेसलिफ्ट ऑक्टाविया के आगे वाले हिस्से का डिजायन नया है, यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा आकर्षक है, इसके हैडलैंप्स, ग्रिल, एयर डेम, फॉग लैंप्स और बंपर में बदलाव हुआ है। साइड वाले हिस्से का डिजायन काफी हद तक मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है, आगे की तरफ लगे फॉग लैंप्स की मामूली झलक साइड वाले हिस्से में दिखाई देती है और यह वो खासियत है जो इसे मौजूदा मॉडल से थोड़ा अलग बनाती हैं। पीछे वाले हिस्से का डिजायन भी लगभग मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है, हालांकि यहां भी कुछ मामूली बदलाव नज़र आएंगे, इसके पिछले बंपर और एलईडी टेललैंप्स में बदलाव हुआ है। एलईडी टेललैंप्स का डिजायन तो मौजूदा मॉडल जैसा है, लेकिन इसकी ग्राफिक्स नई है।

    केबिन में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, मल्टी कलर वाली एम्बिएंट लाइटिंग और हैंड्स-फ्री पार्किंग की सुविधा दी गई है।

    फेसलिफ्ट ऑक्टाविया में मौजूदा मॉडल वाले दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प दिया गया है। पेट्रोल में पहला है 1.8 लीटर का टीएसआई इंजन, इसकी पावर 180 पीएस है। यह इंजन 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से जुड़ा है। दूसरा है 1.4 लीटर का इंजन जो 150 पीएस की पावर देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 143 पीएस की पावर देता है। डीज़ल में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।

    was this article helpful ?

    स्कोडा ऑक्टाविया 2013-2021 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience