मोबिलियो का नया अवतार लाई होंडा, जानिये इसकी खासियतें
संशोधित: जनवरी 12, 2017 07:53 pm | arun | होंडा मोबिलियो
- 29 Views
- Write a कमेंट
होंडा ने फेसलिफ्ट मोबिलियो एमपीवी को इंडोनेशिया में पेश किया है। अटकलें हैं कि जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है, यहां इसकी कीमत 10 लाख रूपए के आसपास रह सकती है।
नई मोबिलियो के डिजायन में सबसे अहम बदलाव आगे वाले हिस्से में हुआ है। फेसलिफ्ट मोबिलियो में कंपनी ने ब्रियो वाले डिजायन को छोड़कर डब्ल्यूआर-वी वाली डिजायन थीम को अपनाया है। इस में स्वेप्ट-बैक हैडलैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। फ्रंट ग्रिल को पहले से चौड़ा और थोड़ा ऊपर की तरफ रखा गया है, इस वजह से यह पहले से ज्यादा आक्रामक लगती है। साइड में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं, पीछे वाले हिस्से में भी कोई खास बदलाव नहीं हुआ है।
अब आते हैं केबिन की तरफ... कुछ नए बदलाव इसके केबिन में भी हुए हैं। इन में एडजस्टेबल फ्रंट हैडरेस्ट, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 6.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं। खास बात ये है कि इंडोनेशिया में उपलब्ध मोबिलियो में पहले से ही फेसलिफ्ट ब्रियो और नई अमेज़ वाला डैशबोर्ड दिया गया है। इसके केबिन में सात पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं।
इंडोनेशियाई मॉडल में 1.5 लीटर का आई-वीटेक इंजन दिया गया है, इसकी पावर 120 पीएस है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। होंडा ने इस में व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट (वीएसए) और हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए) फीचर भी दिए हैं।
बात करें भारतीय कार बाज़ार की तो यहां मौजूदा मोबिलियो को साल 2014 में उतारा गया था। इसकी कीमत 6.49 लाख रूपए से शुरू होती है। यहां शुरू में तो इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली लेकिन बाद में यह पिछड़ती चली गई। नई मोबिलियो की भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन अटकलें हैं कि जल्द ही इसे भारत में उतारा जा सकता है।