Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोर्ड लाएगी जीटी-2017 का हैरिटेज़ एडिशन

प्रकाशित: जून 27, 2016 05:47 pm । raunak

फोर्ड जीटी की पहचान है तेज-तर्रार रफ्तार और दमदार परफॉर्मेंस और आकर्षक डिजायन। फोर्ड जल्द ही 2017 जीटी को लाने वाली है। इस नए अवतार के अलावा फोर्ड जीटी का एक स्पेशल अवतार भी उतारा जाएगा। यह अवतार होगा 66 हैरिटेज एडिशन। इस स्पेशल एडिशन को ओरिजनल जीटी-40 मार्क-टू जैसा ट्रीटमेंट दिया गया है। जीटी-40 मार्क-टू ने 1966 में ली मैंस रेस के शीर्ष तीन खिताब अपने नाम किए थे।

बात करें हैरिटेज़ एडिशन फोर्ड जीटी की तो इसके एक्सटीरियर को 1966 में रेस ट्रैक पर उतरी जीटी-40 जैसा ही रखा गया है। यह एडिशन केवल शैडो ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। इसमें सिल्वर लाइनिंग और खुले हुए कॉर्बन फाइबर ब्लॉक दिए जाएंगे। हुड और दरवाजों पर फ्रोज़न व्हाइट फिनिशिंग मिलेगी।

साइड में 20 इंच के सिंगल पीस अल्युमिनियम अलॉय व्हील दिए गए हैं। जो गोल्ड सैटिन क्लीयरकोट और ब्लैक नट के साथ आएंगे।

अब आते हैं इंटीरियर की तरफ। यहां कार्बन फाइबर इबॉनी लैदर सीट दी गई है। स्टीयरिंग व्हील पर फोर्ड जीटी का लोगो लगा है। इंस्ट्रूमेंट पैनल और पिलर समेत दूसरी कई जगहों पर इबॉनी लैदर का इस्तेमाल किया गया है। इनमें गोल्ड फिनिशिंग भी दी गई है। सीट बेल्टों को 1966 वाली जीटी की तरह नीले रंग में रखा गया है।

जीटी को ताकत और रफ्तार देने के लिए इसमें 3.5 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी-6 ईको बूस्ट इंजन लगा है। इसकी ताकत 600 पीएस की है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है। नई फोर्ड जीटी की डिलिवरी इस साल के आखिर से शुरू होंगी।

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत