दक्षिण अमेरिका में दिखी 2017 फोर्ड ईकोस्पोर्ट की झलक
प्रकाशित: मार्च 10, 2016 12:29 pm । saad । फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021
- 15 Views
- Write a कमेंट
बीते साल अक्टूबर में फोर्ड ने नई ईकोस्पोर्ट को लॉन्च किया था। नई ईकोस्पोर्ट के डिजायन और इंजन में कुछ बदलाव किए गए थे। कंपनी एक बार फिर ईकोस्पोर्ट (http://hindi.cardekho.com/new-car/ford/ecosport) का नया अवतार पेश करने की तैयारी में है। ईकोस्पोर्ट के नए मॉडल माई-2017 के इंटीरियर की तस्वीर दक्षिण अमेरिका में कैमरे में कैद हुई हैं।
माना जा रहा है कि नई ईकोस्पोर्ट को अगले साल बाजार में उतारा जाएगा। नए मॉडल में अंदर और बाहर दोनों जगह ही काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। एक्सटीरियर में आगे की तरफ नई एंडेवर से मिलता-जुलता डिजायन, नए हैडलैंप्स, नए डिजायन का बंपर और अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे।
कैमरे में कैद हुई कार की तस्वीर बताती है कि इसके इंटीरियर में काफी काम किया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को सिंगल यूनिट के तौर पर दिया गया है। मौजूदा ईकोस्पोर्ट में यह दो पॉड में बंटी हुई है। अपडेट यूनिट में पहले से बड़े डायल और ज्यादा कलरफुल मल्टी इंफो डिस्प्ले यूनिट दी गई है। टैकोमीटर सेक्शन में इंजन का तापमान बताने वाली यूनिट को नीचे की तरफ दिया गया है। फ्यूल लेवल मीटर को स्पीडोमीटर के साथ दिया गया है।
इंजन की बात करें तो 2017 ईकोस्पोर्ट के पहले की तरह ही 1.0 लीटर के ईकोबूस्ट और 1.5 लीटर के टीआई-वीसीटी पेट्रोल इंजन के साथ आने की उम्मीद है। यह इंजन 125 पीएस और 112 पीएस की पावर देते हैं। डीज़ल वर्जन में 100पीएस की पावर देने वाला 1.5 लीटर का टीडीसीआई इंजन होगा।
फिलहाल कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ईकोस्पोर्ट का काफी दबदबा है। इसके मुकाबले में हाल ही में लॉन्च हुई विटारा ब्रेज़ा और पिछले साल आई टीयूवी-300 मौजूद हैं। इनके अलावा टाटा मोटर्स की नेक्सन भी जल्द ही इस सेगमेंट में कदम रखने वाली है।
देखें, फोर्ड ईकोस्पोर्ट का एक्सपर्ट रिव्यू
यह भी पढ़ें: फोर्ड ने दिखाई पावरफुल फिएस्टा एसटी200 हैचबैक
सोर्सः autos.segredos.com.br