नई शेवरले क्रूज़ में मिलेगा 1.6 लीटर का डीज़ल इंजन
प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2016 03:12 pm । raunak । शेवरले क्रूज
- 23 Views
- Write a कमेंट
अमेरिकी कार कंपनी शेवरले की नई क्रूज़ सेडान में 1.6 लीटर का डीज़ल इंजन आएगा। इसकी शुरुआत अमेरिका से ही होगी। अमेरिका में नए डीज़ल इंजन वाली क्रूज़ की बिक्री अगले साल के मध्य से शुरू होगी। इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
अभी भारत में उपलब्ध क्रूज़ में 2.2 लीटर का डीज़ल इंजन मिलता है। ऐसी भी चर्चाएं हैं कि अगले साल के अंत तक भारत में क्रूज़ को 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज़्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है। यह इंजन अमेरिका में उपलब्ध सेकंड जनरेशन क्रूज़ में दिया गया है।
1.6 लीटर डीज़ल इंजन वाली क्रूज़ में 6-स्पीड मैनुअल या नए 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलने की उम्मीद है।
भारतीय बाज़ार में क्रूज़ की बिक्री काफी घटी है। लंबे वक्त से इस में बदलाव की जरूरत महसूस हो रही है। ऐसे में नई क्रूज़ का आना कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।