2016-शेवरले क्रूज़ हुई अनव्हील, अगले साल होगी लाॅन्च

प्रकाशित: जून 26, 2015 05:06 pm । raunakशेवरले क्रूज

शेवरले ने अपनी अपकमिंग सैकेण्ड जनरेशन सेडान शेवरले क्रूज़ को अनव्हील कर दिया है। जनरल मोटर्स 2016-क्रूज़ को अगले साल 40 से अधिक देशों के साथ पहली बार दक्षिणी अमेरिका में भी बिक्री के लिए उतारेगा। एकदम नए डिजाइन और प्लेटफार्म पर निर्मित शेवरले क्रूज़ को एप्पल कारप्ले और एंडरोइड आॅटो जैसे एडवांस फीचर्स से लैस किया जाएगा।

डिजाइन की बात करें 2016-क्रूज़ अपनी पिछले वर्जन की डिजाइन से बिलकुल अलग नज़र आती है। इस नई सेडान को शेरवले की 2014-इंपाला व मेलिबु की तरह ही डिजाइन किया गया है, जो पहले से ज्यादा ग्लासी और आकर्षक दिखाई देती है।

एक्सटिरियर में स्वेप्ट बैक हेडलाइट को LED प्रोजेक्टर हेडलैंपस व DRLs (डे-टाइम रनिंग लाइट्स) से सजाया गया है। साइड प्रोफाइल में खूबसूरत 15-18 इंच के अलाॅय लगे हैं। इसके अलावा, पिछले वर्जन की तुलना में नई क्रूज़ की लम्बाई को 68mm बढ़ाया गया है, जिससे अब व्हीलबेस 2700mm हो गया है जो इस क्लास में काफी शानदार है। साथ ही कार की हाईट में भी 25mm की कटौती हुई है जिससे कार पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक लगने लगी है।

इंटीरियर की बात करें तो इसका लुक चीन के एक्सक्लूसिव क्रूज़ वर्जन की तरह ही दिखाई देता है। जनरल मोटर्स के अनुसार कार में स्टैण्डर्ड 7-इंच की माईलिंक (MYLink) इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के साथ ही 8-इंच टचस्क्रीन का ऑप्शन भी दिया गया है। इंफोटेन्मेंट सिस्टम में एप्पल कार प्ले व एंडरोइड आॅटो की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा, ड्राइवर सुविधा के लिए इंस्ट्रूमेंशन क्लस्टर में 4.2-इंच का डिज़ीटल हाई-रेज़लूशन इंफोमेशन सेन्टर भी दिया गया है।

इंजन स्पेशिफिकेशन में देखें तो इसे पेट्रोल और डीज़ल सहित दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा जा सकता है। इसका 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 153bhp पावर और 240Nm टाॅर्क जनरेट करता है। शेवरले के दावा अनुसार यह मोटर 0-100 किमी की स्पीड को 8 सैकेण्ड में पार करती है, साथ ही हाइवे पर यह कार लगभग 17 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। दूसरी ओर, इसका वहीं डीजल इंजन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, जानकारी के अनुसार नए 1.6 लीटर डीज़ल इंजन को पिछले वर्जन के 2.0 लीटर इंजन से बदला जाएगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

शेवरले क्रूज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience