Login or Register for best CarDekho experience
Login

ये हैं भारत की 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा रेंज

प्रकाशित: मई 02, 2023 04:28 pm । स्तुति
362 Views

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को धीरे-धीरे अपनाया जा रहा है, अब कार कंपनियों ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों की रेंज का विस्तार करना शुरू कर दिया है। देश में ही बनने और ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ इलेक्ट्रिक कारों की कॉस्ट में कमी आ रही है, हम भविष्य में इलेक्ट्रिक कारें ज्यादा सस्ती होने और इनकी रेंज बेहतर होने की उम्मीद कर सकते हैं। यहां हमनें भारत की टॉप 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट तैयार की है जिनकी रेंज सबसे ज्यादा है:

मॉडल

सर्टिफाइड रेंज

मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस

857 किलोमीटर

किया ईवी6

708 किलोमीटर

बीएमडब्ल्यू आई7

625 किलोमीटर

हुंडई आयोनिक 5

631 किलोमीटर

बीएमडब्ल्यू आई4

590 किलोमीटर

बीवाईडी एटो 3

521 किलोमीटर

ऑडी ई-ट्रॉन जीटी

500 किलोमीटर

ऑडी ई-ट्रॉन (एसयूवी)

484 किलोमीटर

जगुआर आई-पेस

470 किलोमीटर

एमजी ज़ेडएस ईवी

461 किलोमीटर

मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस

सर्टिफाइड रेंज : 857 किलोमीटर

  • मर्सिडीज़ बेंज की इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पर 10 साल या 250,000 किलोमीटर वारंटी दी जा रही है।
  • ईक्यूएस ईवी में 107.8 किलोवाट बैटरी पैक दिया गया है। इस गाड़ी की सर्टिफाइड रेंज 857 किलोमीटर बताई गई है।

किया ईवी6

सर्टिफाइड रेंज : 708 किलोमीटर

  • ईवी6 में 77.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी सिंगल चार्ज पर 708 किलोमीटर की रेंज तय करती है।
  • किया ईवी6 दो वेरिएंट्स जीटी लाइन और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी में आती है।
  • इसके एडब्ल्यूडी वेरिएंट (ऑल-व्हील-ड्राइव) में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है जो 325 पीएस की पावर और 605 एनएम का टॉर्क देती है। किया ईवी6 कार एसी और डीसी दोनों फ़ास्ट चार्जिंग (100 किलोवाट से ज्यादा) सपोर्ट करती है।

हुंडई आयोनिक 5

सर्टिफाइड रेंज : 631 किलोमीटर

  • आयोनिक 5 ईवी में 72.6 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 217 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
  • इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 631 किलोमीटर है।
  • डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार, आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक को केवल पांच मिनट चार्ज कर 100 किलोमीटर तय किया जा सकता है।

बीएमडब्ल्यू आई7

सर्टिफाइड रेंज : 625 किलोमीटर

  • बीएमडब्ल्यू आई7 एक्सड्राइव 60 मॉडल में दो इलेक्ट्रिक मोटर (हर एक्सल पर) लगी हुई है जो 544 एचपी की पावर और 745 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
  • बीएमडब्ल्यू के अनुसार, आई7 कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को महज 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 239 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • बीएमडब्ल्यू आई7 11 किलोवाट तक के एसी चार्जर और 195 किलोवाट तक के डीसी चार्जर से चार्ज हो सकती है।

बीएमडब्ल्यू आई4

सर्टिफाइड रेंज : 590 किलोमीटर

  • बीएमडब्ल्यू आई4 में दो बैटरी पैक ऑप्शंस 80 केडब्ल्यूएच और 63 केडब्ल्यूएच बैटरी दिए गए हैं।
  • आई4 कार टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप में उपलब्ध है। इसके टू-व्हील-ड्राइव मॉडल में रियर एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर फिट की गई है, वहीं ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल में दोनों एक्सल पर एक-एक मोटर फिट की गई है।
  • यह गाड़ी बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ पर बेस्ड है और इसमें इससे मिलते-जुलते ही फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें डैशबोर्ड पर कर्व्ड इंटीग्रेटेड डिस्प्ले शामिल है।

बीवाईडी एटो 3

सर्टिफाइड रेंज : 521 किलोमीटर

  • एटो3 ईवी में 60.48 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ बीवाईडी की ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी दी गई है।
  • बीवाईडी एटो3 फ्रंट-व्हील-ड्राइव में परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है जो 204 एचपी की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 80 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिए यह गाड़ी 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

ऑडी ई-ट्रॉन जीटी

सर्टिफाइड रेंज : 500 किलोमीटर

  • ई-ट्रॉन जीटी कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर (एक आगे व एक पीछे) लगी हुई है। इसका 93 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वाला मॉडल सिंगल चार्ज (एआरएआई के अनुसार) पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय कर लेता है।
  • ऑडी ई-ट्रॉन के स्पोर्टी वर्जन आरएस ई-ट्रॉन जीटी में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 637 एचपी की पावर और 830 एनएम का टॉर्क देती है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 481 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है।

ऑडी ई-ट्रॉन (एसयूवी)

सर्टिफाइड रेंज : 484 किलोमीटर तक

  • ऑडी की ई-ट्रॉन एसयूवी भारत में सिंगल वेरिएंट में ही उपलब्ध है। इसमें 95 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक लगा हुआ है।
  • इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 408 पीएस और 664 एनएम है।
  • यह गाड़ी कूपे-स्टाइल बॉडी शेप ऑप्शन ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक में भी आती है। इस गाड़ी को 2023 के अंत तक फेसलिफ्ट अपडेट मिलेगा।

जगुआर आई-पेस

सर्टिफाइड रेंज : 470 किमी

  • जगुआर आई-पेस एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसमें 90 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 394 एचपी और 696 एनएम है।
  • यह भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली पहली स्पोर्टी और लग्ज़री इलेक्ट्रिक एसयूवी कार थी। मार्केट में यह गाड़ी अपनी दमदार डिज़ाइन को लेकर काफी पॉपुलर है।

एमजी जेडएस ईवी

सर्टिफाइड रेंज : 461 किलोमीटर

  • एमजी जेडएस ईवी एक कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जिसमें 44.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 143 एचपी की पावर और 353 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
  • यह इस लिस्ट का सबसे सस्ता ऑप्शन है। कंपनी ने ज्यादा रेंज देने के लिए इस गाड़ी को अपडेट भी किया है।
Share via

मर्सिडीज ईक्यूएस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

किया ईवी6

51 रिव्यूइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

हुंडई आयनिक 5

4.282 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

ऑडी ई-ट्रॉन जीटी

4.345 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

एमजी जेडएस ईवी

4.2126 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

बीएमडब्ल्यू आई7

4.496 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

बीएमडब्ल्यू आई4

4.253 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

बीवाईडी एटो 3

4.2103 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत