• English
  • Login / Register

एमजी कॉमेट ईवी: लॉन्ग टर्म फ्लीट इंट्रोडक्शन

Published On जनवरी 16, 2024 By ujjawall for एमजी कॉमेट ईवी

  • 1 View
  • Write a comment

पुणे एक ऐसा शहर है जहां ट्रैफिक काफी रहता है और जहां भी देखें वहां कंस्ट्रक्शन चालू ही रहता है। भले ही चाहे मेट्रो का काम चल रहा हो या कोई रिपेयरिंग का, पुणे शहर में कार ड्राइव करना आसान नहीं रहता है और सड़कें संकरी हो जाती है। मगर एमजी कॉमेट ईवी के साथ आपको ज्यादा समस्या नहीं आती है। हम इसका लॉन्ग टर्म रिव्यू करेंगे और ये हमारे साथ आने वाले दो महीनों तक रहेगी। 

हमें इसका टॉप वेरिएंट प्लश दिया गया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 9.98 लाख रुपये है। क्या इस साइज की कार के लिए इतनी कीमत देना है वाजिब? या फिर एमजी कॉमेट की कुछ ज्यादा ही है कीमत? ऐसे कई सवालों के जवाब हम आपको समय समय पर देते रहेंगे। 

ध्यान आकर्षित करते हैं इसके लुक्स

एमजी कॉमेट ईवी के लुक्स काफी अच्छे हैं। जहां भी मैं कॉमेट ईवी को लेकर निकला तो हर शख्स एकबार तो इस कार को जरूर देख रहा था और हो सकता है कि इसकी बनावट को देखकर लोगों को हैरानी हो रही हो। 

10 लाख रुपये एक्सशोरूम से कम कीमत की इस कार में मॉडर्न और प्रीमियम कनेक्टेड एलईडी डीआरएल लाइट एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसका टॉलबॉय स्टांस है और इसलिए एकबार तो इस कार पर किसी की भी नजर जाती ही है। तो कुल मिलाकर एमजी कॉमेट ईवी ध्यान आकर्षित करने वाली कार है। 

यह भी पढ़ें: 2024 एमजी एस्टर हुई लॉन्च, कीमत 9.98 लाख रुपये से शुरू

अब तक ऐसा रहा हमारा एक्सपीरियंस

सिटी में कॉमेट इलेक्ट्रिक कार को ड्राइव करना आसान है। ये आराम से गैप में फिट भी हो जाती है। मैंने इसे हाईवे पर भारी ट्रैफिक में ड्राइव किया और वहां भी मुझे कोई समस्या नहीं आई। इसकी राइड क्वालिटी भी अच्छी है और ये खराब रास्तों पर आराम से ड्राइव की जा सकती है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं। 

अगर आप इसे सिटी से बाहर लेकर जाना चाहते हैं तो आपको इसे चार्ज करने की प्लानिंग करनी पड़ती है। इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन नहीं दिया गया है और इसकी रियल वर्ल्ड रेंज 180 किलोमीटर है। ऐसे में आपको इसे पूरी रात चार्ज करना होगा। आप इसे 3.3 किलोवॉट चार्जर से 7 घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर सकते हैं। ये 5 घंटे में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

यदि आपके पार्किंग लॉट में 3 पॉइन्ट सॉकेट नहीं है तो एमजी ने इसके साथ फ्री वॉलबॉक्स चार्जर दिया है। मगर इसे आपको इंस्टॉल करना पड़ेगा जिसके लिए आपको अपनी हाउसिंग सोसायटी या फिर मकान मालिक से परमिशन लेनी होगी। 

इसके स्टीयरिंग पर दिए गए कंट्रोल्स वॉल्यूम या सॉन्ग प्ले करने के लिए इनपुट नहीं देते हैं। वहीं एसी कंट्रोल के लेवल 2 और लेवल 3 से भी समस्या आ रही है जिसके बारे में हमनें एमजी को बता दिया है। हालांकि ये समस्या सर्विस सेंटर जाने पर दूर हो जाएगी। 

एमजी कॉमेट ईवी के साथ हमनें अभी ज्यादा समय नहीं बिताया है। हम इसके साथ रोड ट्रिप भी करेंगे। यदि आप कॉमेट ईवी के साथ कुछ अलग तरह का टेस्ट कराना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

खूबियां: साइज, डिजाइन, फीचर्स, सिटी फ्रैंडली

कमियां: स्टिफ राइड क्वालिटी, लिमिटेड हाईवे यूजेबिलिटी, फास्ट चार्जिंग की कमी

ड्राइव के लिए किस दिन आई ये कार: 2 जनवरी 2024

तब तक कितने किलोमीटर की जा चुकी थी ड्राइव: 30 किलोमीटर

अब तक कितने किलोमीटर की जा चुकी है ड्राइव: 300 किलोमीटर

Published by
ujjawall

नई हैचबैक कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर हैचबैक कारें

×
We need your सिटी to customize your experience