• English
    • Login / Register

    एमजी कॉमेट ईवी 4000 किलोमीटर रिव्यू: अलविदा कहना हुआ मुश्किल

    Published On अप्रैल 10, 2025 By ansh for एमजी कॉमेट ईवी

    • 11K Views
    • Write a comment

     

    एमजी कॉमेट ईवी को अलविदा कहना आसान नहीं है क्योंकि हम कई महीनों से इसे रोजाना ही ड्राइव कर रहे थे और शहर में तो इसे ड्राइव करना काफी आसान है। पिछले 10 महीनों में हम इसे 4000 किलोमीटर तक ड्राइव कर चुके हैं जिसमें हमनें इसे ज्यादातर शहर में ही ड्राइव किया। इस छोटी सी कार के साथ कैसा रहा हमारा अनुभव ये आप जानेंगे इस लॉन्ग टर्म रिव्यू में। 

    कॉमेट ईवी का कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर इसे भारतीय सड़कों पर चलाने के लिए एक आदर्श कार बनाता है। यह कुछ ऐसा है जो हमें पहले कुछ किलोमीटर में ही पता चल गया था।

    MG Comet EV

    हमारी संकरी सड़कों पर, जहां असंख्य कारें एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करती हैं, कॉमेट ईवी पूरी तरह से फिट बैठती है, क्योंकि यह आसानी से ट्रैफिक से गुजर सकती है और संकरे रास्तों से भी गुजर सकती है।

    MG Comet EV Range

    इसकी रियल वर्ल्ड रेंज 180 किलोमीटर है और ये कार सिटी में ड्राइव करने के लिहाज से ही बनी है। ऐसे में आप एक बार में इसे फुल चार्ज करने के बाद 180 किलोमीटर ड्राइव कर सकते हैं जिससे आपका पूरा सप्ताह आराम से गुजर जाएगा। अगर आपको रोजाना 50 किलोमीटर से ज़्यादा सफर करना है, तो भी आपको इसे हफ़्ते में सिर्फ़ दो बार चार्ज करने की ज़रूरत होगी। साथ ही, चूंकि यह रात भर में पूरी तरह चार्ज हो जाती है, इसलिए यह परेशानी का सबब नहीं बनती। यदि आप इसे घर पर ही चार्ज करते हैं तो आपके पास एक ऐसी कार है जिसकी कॉस्ट आपको सिर्फ़ 1-2 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से ही पड़ेगी। 

    MG Comet EV

    कॉमेट ईवी की राइड क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है। व्हील्स छोटे होने और स्टिफ सस्पेंशन होने से कॉमेट ईवी की राइड क्वालिटी कंफर्टेबल नहीं रहती है और यदि आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां की सड़कों की हालत खस्ताहाल है तो फिर आपको केबिन में बहुत ज्यादा मूवमेंट के लिए तैयार रहना होगा। हालांकि,दिल्ली या हैदराबाद जैसे अच्छे रोड नेटवर्क वाले शहरों में तो फिर आपको रोजाना कोई परेशानी नहीं होने वाली हैं 

    MG Comet EV

    एक ऐसी कार के लिए जो पूरी तरह से शहर में चलाने के लिए बनाई गई है, उसमें बेहतर राइड कंफर्ट मिलता तो अच्छा होता। इसमें कुछ एर्गोनोमिक से जुड़ी परेशानियां भी हैं, जिनके बारे में हमने अपनी पिछली रिपोर्टों में चर्चा की थी, और हालांकि इसमें छोटे सफर के लिए चार पैसेंजर के बैठने के लिए पर्याप्त जगह है, लेकिन फ्रंट डोर से अंदर और बाहर जाने मे परेशानी आती है। 

    कुल मिलाकर एमजी कॉमेट ईवी एक अच्छी सिटी कार के अपने वादे को पूरा करती है मगर इसमें कुछ कमियां भी है। सिटी में ड्राइव करने के लिहाज से तो ये शानदार कार है और ये आप इससे ट्रैफिक में कभी नहीं अटकेंगे। मगर इन सब चीजों के लिए आपको राइड क्वालिटी,प्रैक्टिकैलिटी और बूट स्पेस से समझौता करना पड़ेगा। जैसा कि कहते हैं, जीवन में कुछ भी परिपूर्ण नहीं है और एमजी कॉमेट बिल्कुल भी परिपूर्ण नहीं है। हालांकि, इसकी सभी खामियों के बावजूद, कोई अन्य कार नहीं है जिसे हम शहर में चलने के लिए चुनेंगे; क्योंकि आखिरकार, साइज मायने रखता है, और इस मामले में, छोटा बेहतर है।

    खूबियां: कॉम्पैक्ट साइज,अच्छी रेंज,परफॉर्मेंस,फीचर्स

    कमियां: फ्रंट सीट,राइड कंफर्ट

    ड्राइव के लिए किस दिन आई ये कार: 2 जनवरी 2024

    तब तक कितने किलोमीटर की जा चुकी थी ड्राइव: 30 किलोमीटर

    अब तक कितने किलोमीटर की जा चुकी है ड्राइव: 4275 किलोमीटर

    Published by
    ansh

    नई हैचबैक कारें

    अपकमिंग कारें

    पॉपुलर हैचबैक कारें

    ×
    We need your सिटी to customize your experience