• English
  • Login / Register

2024 मारुति स्विफ्ट फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

Published On मई 31, 2024 By भानु for मारुति स्विफ्ट

  • 1 View
  • Write a comment

2024 Maruti Swift

2024 मारुति स्विफ्ट को 6.5 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.65 लाख रुपये है। इसका सीधा मुकाबला टाटा टियागो और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है। स्विफ्ट अपने स्पोर्टी इंजन और हैंडलिंग के कारण काफी बेहतर कार के तौर पर देखी गई है, मगर इसकी केबिन क्वालिटी और कंफर्ट में सुधार की हमेशा से ही जरूरत रही है। तो क्या जनरेशन 4 मॉडल के साथ इसमें से ये कमियां दूर हो चुकी है? ऐसे तमाम सवालों के जवाब आपको मिलेंगे आगे:

एक्सटीरियर

2024 Maruti Swift LED lights
2024 Maruti Swift rear

नई स्विफ्ट का डिजाइन आपको इसके पुराने मॉडल की याद दिलाएगा, मगर इसबार आपको कुछ नयापन भी देखने को मिलेगा। इसका डिजाइन यूरोपियन स्टाइल का है और ये हैचबैक काफी चौड़ी है जिसकी हेडलाइट और टेललाइट काफी बड़ी है। वहीं वाइब्रेंट रेड और ब्लू कलर में ये काफी स्पोर्टी भी नजर आती है। वहीं ये स्मोक्ड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, बड़ी ग्रिल और अच्छी शोल्डर लाइन के साथ काफी स्टाइलिश नजर आती है।

इंटीरियर

2024 Maruti Swift cabin

इसके इंटीरियर में बलेनो की तरह लेयर्ड अप्रोच रखी गई है जबकि मैटेरियल की क्वालिटी पहले जैसी ही है। ऑल ब्लैक केबिन थीम से इसको स्पोर्टी टच जरूर मिलता है, मगर स्क्रैची प्लास्टिक के कारण इसमें प्रीमियमनैस नजर नहीं आती है। पिछले मॉडल के मुकाबले कंपनी ने इसमें ज्यादा फीचर्स भी नहीं जोड़े हैं।

2024 Maruti Swift 9-inch touchscreen

पहले की तरह इसमें कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है, मगर इसका साउंड सिस्टम बिल्कुल इंप्रैस नहीं करता है। इसमें दिए गए 6 एयरबैग् और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फिर भी अच्छे सेफ्टी फीचर्स हैं, मगर इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, लैदरेट अपहोल्स्ट्री और सीट वेंटिलेशन जैसे फीचर्स की कमी नजर आती है। मारुति ये फीचर देकर इसे सेगमेंट की बेस्ट कार के तौर पर पेश कर सकती थी।

2024 Maruti Swift rear seats

स्विफ्ट कार में 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसकी आगे वाली रो में अच्छा खासा स्पेस दिया गया है और इसमें अच्छे स्टोरेज ऑप्शंस भी दिए गए हैं। इसमें रियर सीट पर बैठने वालों के लिए एसी वेंट्स और 1 यूएसबी और टाइप सी चार्जर दिए गए हैं। 6 फुट तक के लंबे लोगों के लिए भी इसकी रियर सीट काफी कंफर्टेबल है और पहले के मुकाबले इसमें ओवरऑल विजिबिलिटी भी अच्छी मिलती है। हालांकि आगे के हेडरेस्ट बड़े होने के कारण पीछे वालों को आगे की तरफ देखने में दिक्कत आती है।

2024 Maruti Swift engine

न्यू स्विफ्ट में नया 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शंस रखे गए हैं। सिटी के हिसाब से ये काफी अच्छी कार है। लो रेव पर इसकी टॉर्क डिलीवरी काफी स्मूद रहती है, जिसका मतलब ये हुआ के आप सिटी में सेकंड गियर पर इसे बिना किसी परेशानी के ड्राइव कर सकते हैं। इसकी परफॉर्मेंस औसत ही है और इसके मैनुअल मॉडल को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 14 सेकंड्स का समय लगता है। मगर पहले के मुकाबले ये 3 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज देती है।

हालांकि इसके इंजन का रिफाइनमेंट लेवल उतना बेहतर नहीं है, जितना कि इससे पहले वाले मॉडल का था। हाईवे पर ओवरटेकिंग के दौरान ये स्ट्रगल करती नजर आती है। हमारी राय में इसके एएमटी मॉडल को चुनना ज्यादा बेहतर रहेगा, जिसके शिफ्ट्स काफी स्मूद हैं और ये आपको एक कंफर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी देगा। आपको जब भी स्पोर्टी ड्राइविंग की इच्छा हो तो आप इसे मैनुअल मोड पर ड्राइव करें। 

राइड और हैंडलिंग

2024 Maruti Swift

स्विफ्ट पहले से ज्यादा कंफर्टेबल हैचबैक हो गई है। ये छोटे मोटे गड्ढों और स्पीड ब्रेकर का सामना आराम से कर लेती है। हाई स्पीड पर खराब रास्ता आने पर आपको केबिन में उसका अहसास हो जाएगा, ऐसे में आपको झटकों के बचने के लिए कार को स्लो करना पड़ेगा। 

ये काफी लाइटवेटेड कार है और इसका स्टीयरिंग काफी रेस्पॉन्सिव है, जिससे इसे ड्राइव करने में मजा आता है। कुल मिलाकर ये फैमिली के हिसाब से काफी अच्छी है जो कॉर्नर्स और पहाड़ी क्षेत्रों में आराम से ड्राइव की जा सकती है। 

निष्कर्ष 

2024 Maruti Swift

2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट उन लोगों के लिए है जो कम बजट में एक स्टाइलिश हैचबैक लेना चाहते हैं। ये स्टाइलिश होने के साथ-साथ प्रैक्टिकल है और इसकी परफॉर्मेंस भी ठीक ठाक है। हालांकि फीचर्स और क्वालिटी के मामले में इसे और बेहतर बनाया जा सकता था।

हालांकि इसकी कीमत को लेकर थोड़ा सोचने की जरूरत पड़ सकती है, क्योंकि इसके टॉप वेरिएंट्स की कीमत इससे बड़ी हैचबैक बलेनो और यहां तक कि एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी एसयूवी कारों के करीब पहुंच रही है, जिससे इसकी वैल्यू फॉर मनी फैक्टर पर सवाल उठना लाजमी है। लेकिन अपने स्पोर्टी लुक्स, आइकॉनिक स्टेटस और बड़े फैन बेस के कारण इसकी अपनी एक अलग पहचान है।

Published by
भानु

नई हैचबैक कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर हैचबैक कारें

×
We need your सिटी to customize your experience