• English
  • Login / Register

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की टेस्ट ड्राइव कुछ शहरों में हुई शुरू

प्रकाशित: जनवरी 14, 2025 11:24 am । सोनूमहिंद्रा बीई 6

  • 191 Views
  • Write a कमेंट

फेज 1 की टेस्ट ड्राइव शुरू हो गई है, जल्द ही फेज 2 और 3 की भी ओपन होगी

Mahindra BE6 and XEV9e test drive open

  • इन कारों की तीन फेज में टेस्ट ड्राइव ओपन होगी।

  • फेज 1 में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे और चेन्नई के शहर शामिल हैं।

  • फेज 2 जनवरी के आखिर में और फेज 3 फरवरी की शुरूआत में शुरू होगा।

  • बीई 6 और एक्सईवी 9ई तीन वेरिएंट: पैक वन, पैक टू और पैक थ्री में उपलब्ध है।

  • इनमें मल्टी-जोन ऑटो एसी, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • इनमें दो बैटरी पैक: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है।

  • फुल चार्ज में रेंज 682 किलोमीटर तक है।

  • बीई 6 की कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये, जबकि एक्सईवी 9ई की प्राइस 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये के बीच है।

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कार की कुछ शहरों में टेस्ट ड्राइव शुरू हो गई है। हाल ही में महिंद्रा ने कहा था कि वह इन गाड़ियों की टेस्ट ड्राइव तीन फेज में शुरू करेगी, और दूसरा फेज 24 जनवरी 2025 व तीसरा फेज 7 फरवरी 2025 से शुरू होगा। वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे और चेन्नई के ग्राहक इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी की टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं। सेकंड फेज में इंदौर, गोवा, लुधियाना, और कोलकाता में टेस्ट ड्राइव ओपन होगी, जबकि तीसरे फेज में पूरे भारत में इनकी टेस्ट ड्राइव ली जा सकेगी। महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई को तीन वेरिएंट: पैक वन, पैक टू, और पैक थ्री में पेश किया गया है। यहां देखिए इन दोनों इलेक्ट्रिक व्हीकल में क्या कुछ खास मिलता है:

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक प्राइस एनालिसिस: क्या टाटा कर्व ईवी से सस्ती होगी यह इलेक्ट्रिक कार?

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: फीचर और सेफ्टी

महिंद्रा एक्सईवी 9ई में 12.3-इंच ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, वहीं बीई 6 में डबल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है। इनके अलावा दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में वायरलेस फोन चार्जर, 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, फिक्सड ग्लास रूफ, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और ऑगमेंटेड बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार में 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। बीई 6 और एक्सईवी 9ई में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक जैसे फंक्शन मिलते हैं।

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: बैटरी पैक और रेंज

Mahindra BE6 battery pack

महिंद्रा की दोनों इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

स्पेसिफिकेशन

बीई 6

एक्सईवी 9ई

बैटरी पैक

59 केडब्ल्यूएच/ 79 केडब्ल्यूएच

59 केडब्ल्यूएच/ 79 केडब्ल्यूएच

पावर

231 पीएस/ 286 पीएस

231 पीएस/ 286 पीएस

पीएस

380 एनएम

380 एनएम

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट I+पार्ट II)

535 किलोमीटर/ 682 किलोमीटर

542 किलोमीटर/ 656 किलोमीटर

दोनों में सिंगल-मोटर सेटअप दिया गया है जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इनके बैटरी पैक 175 किलोवॉट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं, जिससे बैटरी महज 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई प्राइस व कंपेरिजन

XEV 9e price

महिंद्रा बीई 6 की कीमत 18.9 लाख रुपये से 26.9 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, मारुति सुजुकी ई विटारा, और एमजी जेडएस ईवी से रहेगा।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई की प्राइस 21.9 लाख रुपये से 30.5 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला टाटा सफारी ईवी और टाटा हैरियर ईवी से रहेगा।

यह भी पढ़ें: जल्द महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6 के टॉप पैक 3 वेरिएंट छोटे 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ भी होंगे लॉन्च

नोट

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है और इसमें होम चार्जर की प्राइस शामिल नहीं है।

यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा बीई 6 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience