फेसलिफ्ट किआ सेल्टोस की बुकिंग हुई शुरू, जुलाई तक हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: जून 20, 2023 11:06 am । स्तुति
- Write a कमेंट
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की फ्रंट व रियर प्रोफाइल एकदम नई होगी, लेकिन इस एसयूवी के साइड लुक में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा
- किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का फ्रंट व रियर लुक पहले से एकदम नया होगा।
- इस अपकमिंग एसयूवी में एडीएएस के अलावा अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह ही नई इंटीग्रेटेड 10.25-इंच स्क्रीन दी जा सकती है।
- इस गाड़ी में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस मिलने जारी रहेंगे। कंपनी इसमें नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल कर सकती है।
- भारत में फेसलिफ्ट सेल्टोस की बिक्री जुलाई तक शुरू हो सकती है। इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की बुकिंग कुछ डीलरशिप पर शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। इस अपडेटेड कॉम्पेक्ट एसयूवी में डिज़ाइन और फीचर्स में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। अनुमान है कि भारत में 2023 किआ सेल्टोस की बिक्री जुलाई तक शुरू हो सकती है। इस अपकमिंग एसयूवी में क्या कुछ मिलेगा ख़ास इस पर डालते हैं एक नज़र:
नया लुक
फेसलिफ्ट सेल्टोस कार में फ्रंट पर नई डिज़ाइन की ग्रिल, नई एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइटें) और नया हेडलाइट सेटअप दिया जाएगा। रियर साइड पर इसमें नए डिज़ाइन के टेललैंप मिलेंगे। इस गाड़ी के बूट की शेप को ज्यादा दमदार लुक के लिए मॉडिफाई किया गया है। इसकी साइड प्रोफाइल पर कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। नए स्पाय शॉट के जरिये देखें फेसलिफ्ट सेल्टोस का पूरा नया लुक।
अपडेटेड फीचर लिस्ट
इससे पहले जारी हुए स्पाय शॉट के अनुसार, नई सेल्टोस में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जा सकता है जिसके तहत ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन-कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह इसमें भी ड्यूल इंटीग्रेटेड 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया जा सकता है। वर्तमान में सेल्टोस कार में छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल असिस्ट, ब्रेक असिस्ट और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। अनुमान है कि यह सभी सेफ्टी फीचर्स फेसलिफ्ट सेल्टोस एसयूवी में भी दिए जा सकते हैं।
पावरट्रेन
2023 किआ सेल्टोस में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल मिलने जारी रह सकते हैं। अनुमान है कि कंपनी फेसलिफ्ट एसयूवी में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस) भी शामिल कर सकती है। सेल्टोस के मौजूदा वर्जन में से 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन पहले ही हटाया जा चुका है।
कीमत व मुकाबला
अनुमान है कि 2023 किआ सेल्टोस की कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक और मारुति ग्रैंड विटारा से रहेगा।