रेनो काइगर की 3 मार्च से शुरू होने जा रही है डिलीवरी
प्रकाशित: मार्च 01, 2021 12:13 pm । भानु
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
- 15 फरवरी 2021 को लॉन्च हुई थी काइगर
- दो तरह के पेट्रोल: 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में है उपलब्ध
- ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल,टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे दिए गए हैं फीचर्स
- 5.45 लाख रुपये से लेकर 9.55 लाख रुपये के बीच है इसकी प्राइस
सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की सबसे अफोर्डेबल कार रेनॉल्ट काइगर लॉन्च हो चुकी है। इसकी टेस्ट ड्राइव फरवरी के मध्य तक शुरू हो चुकी थी और अब कंपनी ने घोषणा की है कि ग्राहकों को इसकी डिलीवरी 3 मार्च से मिलना शुरू हो जाएगी। रेनो काइगर चार वेरिएंट:आरएक्सई,आरएक्सएल,आरएक्सटी और आरएक्सजेड में उपलब्ध है। इसमें दिए गए इंजन ऑप्शंस कुछ इस प्रकार से हैं:
इंजन |
1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
72 पीएस |
100 पीएस |
टॉर्क |
96 एनएम |
160 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड मैनुअल/ 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड मैनुअल/ सीवीटी |
अब नजर डालिए काइगर के कौनसे वेरिएंट में दिया गया है कौनसा पावरट्रेन ऑप्शन:
- 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल- आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी, और आरएक्सजेड।
- 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल-आरएक्सएल,आरएक्सटी और आरएक्सजेड
- 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल- आरएक्सएल, आरएक्सटी, और आरएक्सजेड।
- सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल- आएक्सटी और आरएक्सजेड।
इस मिनी एसयूवी में वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट,ऑप्शनल वायरलैस चार्जर और फिलिप्स एयर प्योरिफायर,पुश बटन स्टार्ट स्टॉप,ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 7 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें 4 एयरबैग,एबीएस एवं ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आप चाहे तो काइगर एसेसरीज किट में दिए गए 5 एसेसरीज पैक भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें:कैसे तैयार की जाती है कारें,जानिए पूरा प्रोसेस
रेनो काइगर की प्राइस 5.45 लाख रुपये से लेकर 9.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। रेनो ने ड्यूल टोन कलर का ऑप्शन भी दिया जिसके लिए आपको एक्सट्रा 17,000 रुपये खर्च करने होंगे। रेनो काइगर का मुकाबला निसान मैग्नाइट,मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा,हुंडई वेन्यू,फोर्ड ईकोस्पोर्ट,टाटा नेक्सन,महिंद्रा एक्सयूवी300,टोयोटा अर्बन क्रूजर और किया सोनेट से है।
यह भी देखें: रेनो काइगर Vs निसान मैग्नाइट : जानिए कौनसी सब-4 मीटर एसयूवी कार रहेगी आपके लिए ज्यादा बेहतर
यह भी देखें: रेनॉल्ट काइगर ऑन रोड प्राइस