• English
  • Login / Register

रेनो काइगर एसयूवी की एसेसरीज की प्राइस लिस्ट आई सामने

प्रकाशित: फरवरी 19, 2021 12:01 pm । सोनूरेनॉल्ट काइगर 2021-2023

  • 6.1K Views
  • Write a कमेंट
  • रेनॉल्ट काइगर एसयूवी को भारत मं 15 फरवरी को लॉन्च किया गया था।
  • काइगर के साथ पांच एसेसरीज पैकः स्मार्ट प्लस, स्मार्ट, एसयूवी, अट्रेक्टिव और इसेंशल दिए गए हैं।
  • इस एसयूवी कार की प्राइस 5.45 लाख से 9.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका ड्यूल-टोन मॉडल सिंगल टोन वेरिएंट से 17,000 रुपये महंगा है।

रेनॉल्ट काइगर एसयूवी (Renault Kiger SUV) भारत में लॉन्च हो गई है। इस कार की इंट्रोडक्टरी प्राइस 5.45 लाख से 9.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। यह सब-4 मीटर एसयूवी कार चार वेरिएंट आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड में उपलब्ध है। इस गाड़ी के एसेसरीज पैक की जानकारी हम पहले ही दे चुके हैं, आज यहां हम सभी एसेसरीज की अलग-अलग प्राइस लिस्ट के बारे में बात करेंगे। जिससे ग्राहकों को यह समझने में सहूलियत मिलेगी कि किस एसेसरीज के लिए कितने रुपये देने होंगे।

एक्सटीरियर

एसेसरीज आईटम

प्राइस*

16-इंच अलॉय व्हील (आरएक्सई, आरएक्सएल और आरएक्सटी)

7,450 रुपये (प्रत्येक) 

अलॉय व्हील इनसर्ट (आरएक्सजेड)

750 रुपये

एंटी-स्लिप डैशबोर्ड मैट

189 रुपये

ब्लैक बंपर कॉर्नर प्रोजेक्टर

850 रुपये

क्रोम बंपर कॉर्नर प्रोजेक्टर

1,524 रुपये

बॉडी डेकल (लाइट और डार्क बॉडी)

5,500 रुपये

क्रोम के साथ बॉडी साइड क्लेडिंग

4,690 रुपये

बॉडी कवर

1,900 से 3,200 रुपये

क्रोम आउट साइड डोर हेंडल

1,092 रुपये

डोर वाइजर

1,950 से 2,800 रुपये

फ्रंट बंपर क्रोम

780 रुपये

फ्रंट ग्रिल क्रोम इनसर्ट: 2 लाइन (आरएक्सई)

1,350 रुपये

फ्रंट ग्रिल क्रोम लाइनर

980 रुपये

फ्रंट ग्रिल क्रोम गार्निश

1,600 रुपये

फ्रंट पार्किंग सेंसर

2,489 रुपये

विंडो फ्रेम किट

1,900 रुपये

ओआरवीएम क्रोम गार्निश

620 रुपये

मड फ्लेप (फ्रंट और रियर)

410 से 470 रुपये

मड फ्लेप किट

750 रुपये

टेलगेट क्रोम

1,800 रुपये

रियर बंपर क्रोम

650 रुपये

बूट सिल गार्ड

1,490 रुपये

रूफ कैरियर (आरएक्सटी और आरएक्सजेड)

9,990 रुपये

फंक्शनल रूफ रेल्स (आरएक्सई और आरएक्सएल)

8,990 रुपये

वोल्व कैप

120 रुपये

डोर एज गार्ड

290 रुपये

लाइसेंस प्लेट होल्डर

499 रुपये

इंटीरियर

एसेसरीज आईटम

प्राइस*

कोट हेंगर

1,870 रुपये

आर्मरेस्ट कंसोल ऑर्गनाइजर

790 रुपये

3डी फ्लोर मैट

3,490 रुपये

डिजाइनर फ्लोर मैट

2,990 रुपये

फ्लोर मैट

1,100 से 1,900 रुपये

आईआरवीएम ब्लैक कवर (आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड)

361 रुपये

लैपटॉप ट्रे

5,710 रुपये

नाइट विज़न आईआरवीएम (आरएक्सई)

330 रुपये

ट्रंक लाइट (आरएक्सटी नाइट विज़न आईआरवीएम आरएक्सजेड)

2,220 रुपये

मूड लाइटिग

3,200 रुपये

फिलिप्स एयर प्यूरीफायर

15,726 रुपये

सन ब्लाइंड

2,800 रुपये

रूफ लैंप क्रोम किट (आरएक्सटी और आरएक्सजेड)

639 रुपये

सीट कवर (आरएक्सई और आरएक्सएल)

8,900 रुपये

स्टीयरिंग व्हील कवर (आरएक्सई और आरएक्सएल)

783 रुपये

डिस्प्ले के साथ डैश कैमरा (आरएक्सई और आरएक्सएल)

7,013 रुपये

कैमरा के साथ आईआरवीएम (आरएक्सई और आरएक्सएल)

13,500 रुपये

मोबाइल होल्डर

550 रुपये

यूएसबी चार्जर

990 रुपये

टायर इंफ्लेक्टर

2,800 रुपये

टिश्यू बॉक्स

70 से 832 रुपये

डॉक्युमेंट फोल्डर

323 रुपये

नेक और सीटबेल्ट पैक किट

1,056 रुपये

कुशन पिल्लो

863 रुपये

कीचैन

118 रुपये

पेपर फेशनर

105 रुपये

एयर फेशनर

366 रुपये

ट्रंक ऑर्गनाइजर

1,080 रुपये

यह प्राइस फिटमेंट चार्ज के साथ है जबकि इसमें पेंटिंग चार्ज को शामिल नहीं किया गया है। यह प्राइस केवल रेफरेंस के लिए है, इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नजदीकी रेनो कार शोरूम पर संपर्क कर सकते हैं।

ऊपर दी गई इंडिविजुअल एसेसरीज के अलावा कंपनी इस कार के साथ पांच एसेसरीज पैक स्मार्ट प्लस, स्मार्ट, एसयूवी, अट्रेक्टिव और इसेंशल की भी पेशकश कर रही है। जल्द ही इन एसेसरीज पैक की प्राइस की जानकारी भी साझा की जाएगी।

यह भी पढ़ें : रेनो काइगर Vs निसान मैग्नाइट : जानिए कौनसी सब-4 मीटर एसयूवी कार रहेगी आपके लिए ज्यादा बेहतर

रेनॉल्ट काइगर केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72पीएस/96एनएम) और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100पीएस/160एनएम) का ऑप्शन रखा गया है। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। वहीं टर्बो इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।

Renault Kiger

सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और निसान मैग्नाइट से है।

यह भी देखें: रेनॉल्ट काइगर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on रेनॉल्ट काइगर 2021-2023

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience