दिसंबर 2022 में इन सब-4 मीटर एसयूवी कार पर पाएं एक लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स
प्रका शित: दिसंबर 13, 2022 03:13 pm । सोनू । टाटा नेक्सन 2020-2023
- 626 Views
- Write a कमेंट
रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट पर अतिरिक्त बेनेफिट भी मिल रहे हैं जिनमें सर्विस मेंटेनेंस पैकेज और स्क्रेपेज बोनस शामिल है।
- एक्सयूवी300 पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।
- निसान मैग्नाइट पर 46,400 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- रेनो काइगर पर 45,000 रुपये के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
- टाटा नेक्सन पर सबसे कम 5,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
- यह कार डिस्काउंट ऑफर्स दिसंबर 2022 के आखिर तक मान्य है।
अगर आप इस महीने सब-4 मीटर एसयूवी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस महीने सब-4 मीटर एसयूवी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं जिसके चलते आप इन पर एक लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
यहां देखिए मॉडल वाइज डिस्काउंट ऑफर्सः
महिंद्रा एक्सयूवी300
ऑफर्स |
राशि |
||||
डब्ल्यू4 |
डब्ल्यू6 |
डब्ल्यू8 |
डब्ल्यू8(ओ) |
टर्बो स्पोर्ट (डब्ल्यू6, डब्ल्यू8, डब्ल्यू8 (टर्बो स्पोर्ट)) |
|
पेट्रोल (एमटी)/ डीजल (एमटी) |
पेट्रोल (एमटी), डीजल (एमटी/एएमटी), पेट्रोल(एएमटी) |
पेट्रोल & डीजल (एमटी/एएमटी) |
पेट्रोल & डीजल (एमटी/एएमटी) |
पेट्रोल (एमटी) |
|
नकद डिस्काउंट |
24,000 रुपये |
51,000 रुपये |
61,000 रुपये |
71,000 रुपये |
35,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये |
25,000 रुपये |
25,000 रुपये |
25,000 रुपये |
25,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
4,000 रुपये तक |
4,000 रुपये तक |
4,000 रुपये तक |
- |
कुल बचत |
53,000 रुपये तक |
80,000 रुपये तक |
90,000 रुपये तक |
1 लाख रुपये तक |
60,000 रुपये तक |
- एक्सयूवी300 के टॉप मॉडल डब्ल्यू8 (ओ) पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है।
- हाल ही में लॉन्च हुए एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट पर इस महीने 60,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
- इसके टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स पर 4,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर्स भी मिल रहे हैं।
- इस एसयूवी कार की कीमत 8.41 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
निसान मैग्नाइट
ऑफर्स |
राशि |
2-साल सर्विस मेंटेनेंस पैकेज |
6,400 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
फ्री एसेसरीज या नगद डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
5,000 रुपये तक |
कुल बचत |
46,400 रुपये तक |
- बेस मॉडल एक्सई को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए गए ऑफर्स (फ्री एसेसरीज और नकद डिस्काउंट को छोड़) मान्य है।
- ग्राहक मैग्नाइट के मिड वेरिएंट्सः एक्सई एग्जीक्यूटिव, रेड एडिशन और टर्बो वेरिएंट पर फ्री एसेसरीज और नकद डिस्काउंट में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
- निसान इस कार के साथ 6.99 प्रतिशत ब्याज दर से स्पेशल फाइनेंस की सुविधा भी दे रही है। हालांकि ये इंटरेस्ट रेट एक्सई वेरिएंट पर मान्य नहीं है।
टाटा नेक्सन
ऑफर्स |
राशि |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये तक |
कुल बचत |
5,000 रुपये तक |
- टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार नेक्सन पर केवल 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
- नेक्सन के पेट्रोल वेरिएंट यह ऑफर 3,000 रुपये है।
- टाटा नेक्सन की कीमत 7.70 लाख रुपये से 14.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
रेनो काइगर
ऑफर्स |
राशि |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
स्क्रेपेज बेनिफिट |
10,000 रुपये तक |
2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी |
10,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
45,000 रुपये तक |
- इस दिसंबर काइगर पर आपको कोई नगद डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा।
- बेस वेरिएंट आरएक्सई को छोड़कर इस कार के बाकी सभी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
- साथ ही इसपर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
- नगद डिस्काउंट के बजाए रेनो अपनी इस एसयूवी पर दो साल के लिए 10,000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी की पेशकश कर रही है।
- रेनो काइगर की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 10.62 लाख रुपये के बीच है।
नोटः
- आपके राज्य और शहर के अनुसार डिस्काउंट की राशि अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको टाटा डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।
- यदि आप अपनी गाड़ी को तीन से चार साल इस्तेमाल करने के बाद बेचना चाहते हैं तो ऐसे में 2022 मॉडल खरीदने पर गाड़ी की रीसेल वैल्यू कम हो जाएगी। ऐसे में हम आपको 2023 में बने मॉडल्स खरीदने की सलाह देंगे।