पेरिस में 15 साल से ज्यादा पुरानी कारें बैन लेकिन 30 साल पुरानी कार पर कोई पाबंदी नहीं !
इस खबर का शीर्षक आपको थोड़ा अटपटा लग सकता है.. लेकिन पेरिस से आई यह अटपटी सी खबर एकदम सही है। दरअसल यह मामला है कारों की विरासत को संजोने का।
बढ़ते प्रदूषण की वजह से पेरिस ने भी 15 साल से ज्यादा पुरानी डीज़ल कारों पर बैन लगा दिया है। यहां सोमवार से शुक्रवार तक सड़कों पर ऐसी कारें सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक नहीं चल पाएंगी। लेकिन अगर किसी के पास 30 साल या उससे भी पुरानी कार है तो वह कभी भी, कहीं भी अपनी कार चला सकता है। पेरिस की ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने विंटेज़ और क्लासिक कारों के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए यह व्यवस्था बनाई है। अथॉरिटी के मुताबिक यह कारें, कारों के इतिहास और विरासत का अहम हिस्सा हैं। ऐसे में इनको संरक्षित करना और इनके संरक्षण के कदम उठाना जरूरी है। पेरिस का यह नया नियम एक जुलाई से लागू होने जा रहा है।
नए नियम के तहत सभी कारों को उनके उत्सर्जन स्तर के मुताबिक स्टिकर दिए जाएंगे। यह स्टीकर छह तरह के होंगे। वहीं क्लासिक कारों को खास तरह के स्टीकर दिए जाएंगे। ऐसे स्टीकर लगी कारें शहर में कहीं भी और कभी भी चल पाएंगी।