• English
  • Login / Register

साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट : आखिरी सप्ताह और केवल दो बड़े लाॅन्च, फाॅक्सवेगन वेन्टो फेसलिफ्ट और मर्सिडीज़ MY16 E-क्लास

प्रकाशित: जून 26, 2015 07:14 pm । saad

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

भारतीय कार बाजार के लिए जून-2015 का आखिरी सप्ताह कोई खास नहीं निकला, क्योंकि फाॅक्सवेगन वेन्टो फेसलिफ्ट (कीमत 7.70 लाख रूपए) को छोड़कर कोई बड़ा लाॅन्च देखने को नहीं मिला। मर्सिडीज़ MY16 E-क्लास (कीमत 48.50 लाख रूपए) के स्पेल वर्जन ने इस कमी को थोड़ा बहुत पूरा जरूर किया है। इसके अलावा, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने भी अपने लाॅडिंग वाहन जीटो (कीमत 2.35 लाख रूपए) को आॅटो मार्केट में उतारा है। साथ ही डैटसन ने अपने दोनों गो और गो प्लस के टाॅप वेरिएंट में ड्राइवर साइड एयरबैग (ऑप्शनल) की पै की है। अपकमिंग लाॅन्च में होण्डा जैज़ के अलावा नए फीचर्स के साथ हुडंई एलीट आई-20 का इंतजार सभी को है। इसके अलावा भी काफी कुछ है, जानने के लिए आगे पढ़े।

फाॅक्सवेगन वेन्टो फेसलिफ्ट, कीमत 7.70 लाख रूपए

जर्मन दिग्गज़ कार कंपनी फाॅक्सवेगन ने अपनी सेडान वेन्टो का फेसलिफ्ट वर्जन लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 7.70 लाख रूपए (एक्सशोरूम, मुम्बई) रखी गई है। फॉक्सवेगन ने ग्राहकों की पसंद को बढ़ाते हुए इस कार को कुल 10 वेरिएंट में उतारा है। इस सेडान के प्रमुख बदलावों में नई क्रोम ग्रिल, 3D स्टाइल रियर टेललेम्प क्लस्टर और नई ‘वॉल्नट डेज़र्ट ब्रिज’ इंटिरियर थीम शामिल हैं। सी सेगमेंट में यह कार होण्डा सिटी, हुडंई वरना व मारूति सुज़ुकी सियाज के साथ मुकाबला करेगी।

मर्सिडीज़ MY16 E-क्लास, कीमत 48.50 लाख रूपए

इस समय मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास की ग्लोबल सेल्स एनिवर्सरी मना रहा है। इस मौके पर कंपनी ने अपनी नई कार ई-क्लास को इण्डियन आॅटो मार्केट में अनव्हील किया है जिसकी कीमत 48.50 लाख रूपए रखी गई है। इसके ज्यादातर फीचर्स आॅडी A6 और BMW 5-सीरीज़ की तरह एडवांस रेंज के है जिससे यह अपने सेग्मेंट में बाकी कारों को और ज्यादा कड़ी टक्कर दे सके।  

महिन्द्रा जीटो, कीमत 2.35 लाख रूपए

वाणिज्यिक वाहनों की ओर फिर से रूख करते हुए महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने अपना लाॅडिंग वाहन जीटो लाॅन्च कर दिया है जिसे छोटे व्यापारियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसकी कीमत 2.35 लाख रुपए रखी गई है। महिन्द्रा ग्रुप का यह नया वाहन महिन्द्रा जियो की जगह लेगा, जो जल्दी ही रिटायर होने जा रहा है।

डैटसन गो और गो प्लस

जापानी कार निर्माता और निसान सहयोगी कंपनी की दोनों कार गो और गो+ के क्रेश टेस्ट में फेल हो जाने के बाद डैटसन फिर से हाजि़र है इनके एक अवतार के साथ। अब कंपनी ने सेफ्टी पर ध्यान देते हुए हैचबैक गो और एमपीवी गो+ के टाॅप एण्ड वेरिएंट ‘T’ को ड्राइवर साइड एयरबैग (ऑप्शनल) के साथ फिर से इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारा है। एयरबैग फीचर जोड़े जाने के बाद डैटसन गो की कीमत 4.19 लाख रूपए और गो+ की कीमत 4.81 लाख रूपए (दोनों कीमतें, एक्सशोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। यह कीमत टाॅप वेरिएंट-टी की है, जबकि बिना एयरबैग माॅडल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया।

मारूति सुजुकी S क्राॅस की माइक्रोसाइट शुरू

मारूति सुजुकी की अपकमिंग प्रिमियम क्रोसोवर ‘S क्राॅस’ को पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है कि कंपनी ने S क्राॅस की माइक्रोसाइट को लाइव कर दिया गया है और अब इच्छुक लोग इस क्रोसोवर के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मारूति सुजुकी S क्राॅस को आइफा अवाॅर्ड (IIFA) में शोकेस किया गया था, जिसका प्रसारण जुलाई के पहले सप्ताह में कलर्स टीवी पर होगा। इसे देखते हुए आने वाले कुछ सप्ताह में S क्राॅस के लाॅन्चिंग की संभावनाएं जताई जा रही है।

एक्सक्लूसिव खबर ….

स्पाई शाॅट्स में पकड़ी गई हुडंई क्रिटा

कारदेखो टीम एक बार फिर से हाजि़र है आपके लिए एक और एक्सक्यूसिव खबर के साथ, जिसमें कारदेखो टीम ने अपकमिंग हुडंई क्रिटा की कुछ ताजा तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया है। इन स्पाई फोटोज़ में दिखाई गई तीनों कारें (सफेद, लाल और ग्रे) क्रिटा के टाॅप एण्ड वेरिएंट ‘SX’ माॅडल हैं जो दूर से ही काफी खूबरसूरत दिखाई देते हैं। इसकी लाॅन्चिंग के साथ ही हुडंई इण्डिया काॅम्पेक्ट क्राॅसोवर-एसयूवी सेग्मेंट में उतरने जा रही है। क्रिटा अगले महिने की 21 तारीख को देश में लाॅन्च होगी और उसके बाद इसे ग्लोबली लाॅन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि क्रिटा की एकदम कार्बनकाॅपी चाइना में ix25 नाम से पहले ही लाॅन्च हो चुकी है।

2016-शेवरले क्रूज़ अनव्हील, अगले साल होगी लाॅन्च

शेवरले ने अपनी अपकमिंग सैकेण्ड जनरेशन सेडान शेवरले क्रूज़ को अनव्हील कर दिया है। जनरल मोटर्स 2016-क्रूज़ को अगले साल 40 से अधिक देशों के साथ पहली बार दक्षिणी अमेरिका में भी बिक्री के लिए उतारेगा। एकदम नए डिजाइन और प्लेटफार्म पर निर्मित शेवरले क्रूज़ को एप्पल कारप्ले और एंडरोइड आॅटो जैसे एडवांस फीचर्स से लैस किया जाएगा।

अपकमिंग लाॅन्च ….

होण्डा जैज़ : 8 जुलाई को होगी लाॅन्च

होण्डा जैज़ का लम्बे समय से इंतजार करने वाले लोगों के लिए एक खास खुशखबरी है कि होण्डा ने होण्डा जैज़ की 8 जुलाई को लाॅन्च करने की ऑफिशियली घोषणा कर दी है। अब होण्डा डीलर्स ने 21000 रुपए अग्रिम भुगतान के साथ होण्डा जैज़ की एडवांस बुकिंग करना भी शुरू कर दिया है। थर्ड जनरेशन की इस प्रीमियम हैचबेक को डीजल व पेट्रोल सहित दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसके डीज़ल माॅडल में 1.5 लीटर i-DTEC और पेट्रोल माॅडल में 1.2 लीटर i-VTEC इंजन लगा है।

हुडंई एलीट i20 : जुलाई से जुड़ेगा एक नया फीचर

देश की दूसरी सबसे बड़ी पेसेन्जर कार कंपनी हुण्डई मोटर्स ने कथिक तौर पर अपनी मोस्ट सेलिंग कार एलीट i-20 के टाॅप वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ नेविगेशन सिस्टम लाने की पुष्टि की है। एलीट i-20 का यह माॅडल अगले महिने जुलाई में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हुडंई का संयोगवश या जानबुझकर उठाया गया यह कदम निश्चित तौर पर अपकमिंग होण्डा जैज़ के लिए एक कड़ी चुनौती पेश करेगा। ज्ञात रहे कि होण्डा जैज़ की लाॅन्चिंग 8 जुलाई को होने वाली है, जिसे टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम से लैस किया गया है।

मारूति सुजु़की स्विफ्ट रेंज एक्सटेन्डर : 48 kmph का माइलेज

मारूति सुजु़की अपनी हैचबैक स्विफ्ट या काॅम्पेक्ट सेडान स्विफ्ट डिज़ायर के हाईब्रिड वर्जन को लाॅन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्विफ्ट रेंज एक्सटेन्डर को इस साल के बाद ही इण्डियन मार्केट में उतारा जा सकता है। इस हैच को देश में हुए इंटरनेशनल ग्रीन मोबिलिटी एक्पो में डिस्प्ले किया गया था और हाल ही में 5 जून, 2015 को विश्व पर्यावरण दिवस पर भी दिखाया गया था।

कुछ खास ….

टाटा नैनो : डेब्यू माह में हुई 3,000 बुकिंग

अपनी लाॅन्चिंग के केवल एक महिने के अंदर ही टाटा नैनो जैनेक्स की 3,000 यूनिट बेची जा चुकी हैं। सुनकर थोड़ा अजीब लगता है लेकिन यह बिलकुल सही है। पिछले महिने की 19 तारीख को लाॅन्च हुई टाटा नैनो पर खेला गया AMT फाॅर्मूले का दांव शायद टाटा का बिलकुल ठीक लगते हुए नज़र आ रहा है। टाटा ने नैनो जैनेक्स के एक्सटिरियर और इंटिरियर पर काफी मेहनत की थी। इसके तहत दो महत्वपूर्ण बदलावों में आॅपनेबल बूट स्पेस और एएमटी फंक्शन था, जो खासतौर पर नैनो की बिक्री बढ़ाने को लेकर किया गया था।

BMW : 2015-इंटरनेशनल इंजन आॅफ द ईयर अवाॅर्ड

इस साल का इंटरनेशनल इंजन आॅफ द ईयर का अवाॅर्ड लग्ज़री कार कंपनी BMW की अत्याधुनिक लेटेस्ट टेकनोलाॅजी वाली कार ‘BMW i8’ के 1.5 लीटर पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाईब्रिड इंजन को दिया गया है। BMW ने 2015 के इस अवाॅर्ड की दौड़ में फोर्ड कंपनी को मात दी, जिसका 1.0 लीटर इकोबूस्ट-3 इंजन लगातार तीन सालों से यह अवाॅर्ड आने नाम करता आ रहा है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience