• English
  • Login / Register

साप्ताहिक ऑटो रिपोर्टः फोर्ड ने लाॅन्च की नई एंडेवर, एमियो नाम से आएगी फाॅक्सवेगन की काॅम्पेक्ट सेडान और 28 को लाॅन्च होगी फोर्ड मस्टैंग

संशोधित: जनवरी 25, 2016 07:12 pm | sumit

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

बीते हफ्ते ऑटो जगत में सबसे ज्यादा हलचल रही ऑटो एक्सपो में आने वाली कारों की, लेकिन इनके बीच सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी फोर्ड की नई एंडेवर ने। इस एसयूवी का फोर्ड फैंस को लंबे वक्त से इंतजार था। एकदम नए प्लेटफार्म और नई डिजायन पर तैयार हुई एंडेवर की कीमत 24.75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) रखी गई है। एंडेवर के अलावा लग्ज़री कारों के बड़े नाम पोर्श इंडिया ने भी पेनामेरा का डीज़ल एडिशन लॉन्च किया। इसकी कीमत 1.01 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इनके अलावा होंडा ने भी सिटी सेडान की रेंज में एक नया वेरिएंट वीएक्स (ओ) बीएल जोड़ा। इसे ऑल ब्लैक इंटीरियर और नए फीचर्स के साथ उतारा गया है।

इनके अलावा बीते हफ्ते एक और कार जिसकी सबसे ज्यादा बात हुई, वो है फॉक्सवेगन की पहली कॉम्पैक्ट सेडान एमियो। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इसे आधिकारिक तौर पर एमियो नाम से नवाजा। फॉक्सवेगन के अलावा मारूति ने भी विटारा ब्रेज़ा और डैटसन ने गो-क्रॉस की झलक दिखा माहौल रोमांचक बनाए रखा।

इन दिलचस्प खबरों के अलावा हमारे इस पिटारे में और भी काफी दिलचस्प जानकारियां शामिल हैं। तो जानने के लिए बढ़ते हैं आगे और पढ़ते हैं साप्ताहिक ऑटो न्यूज़...

लाॅन्च न्यूज़

फोर्ड ने लॉन्च की नई एंडेवर, कीमत 24.75 लाख रूपए

फोर्ड ने प्रीमियम एसयूवी एंडेवर का नया अवतार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नई फोर्ड एंडवेर की कीमत 24.75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) है। नई फोर्ड एंडवेर को एक नए प्लेटफार्म पर नए डिजायन के साथ तैयार किया गया है। एंडेवर कंपनी की उन चुनिंदा शुरुआती कारों में से एक है जिन्हें कंपनी भारत में लाई थी और आज भी यह एसयूवी अपनी ब्रांड वैल्यू और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। अधिक पढ़ें

पोर्शे पेनामेरा का डीज़ल एडिशन लॉन्च, कीमत 1.04 करोड़ रूपए

पोर्शे इंडिया ने स्पोर्ट्स कार पेनामेरा का डीज़ल एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.01 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, मुबंई) रखी गई है। इसमें 3.0-लीटर वी6 डीज़ल इंजन दिया गया है। जो 250एचपी की पावर देता है। पेनामेरा डीज़ल एडिशन में कुछ नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। अधिक पढ़ें

ऑल ब्लैक इंटीरियर और नए फीचर्स के साथ आई होंडा सिटी

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी लोकप्रिय सेडान होंडा सिटी का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। यह वेरिएंट है वीएक्स (ओ) बीएल, जिसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री और नए फीचर्स दिए गए हैं। वीएक्स (ओ) बीएल वेरिएंट पेट्रोल और डीज़ल वर्जन में केवल मैनुअल गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। इस वेरिएंट में प्रीमियम व्हाईट ऑर्चिड पर्ल और अलाबस्टर सिल्वर रंग का विकल्प मिलेगा। अधिक पढ़ें

रोचक खबरें

एमियो नाम से ही आएगी फॉक्सवेगन की पहली कॉम्पैक्ट सेडान

फॉक्सवेगन की पहली कॉम्पैक्ट सेडान का नाम एमियो होगा। कंपनी ने इसकी  घोषणा कर दी है। हाल ही में कंपनी ने ‘गेस द नेम’ कैंपेन’ चलाया था। इसके वीडियो में कुछ लोग एक कार का नाम तो लेते हैं, लेकिन इस नाम को बीप से छुपा लिया गया था। इन लोगों के केवल लिप मूवमेंट से कार के नाम को बताया गया था। एमियो को अगले महीने ग्रेटर नोएडा में होने वाले 13वें ऑटो एक्सपो में दिखाया जाएगा। अधिक पढ़ें

जगुआर लैंड रोवर बनी ब्रिटेन की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लग्ज़री कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर ब्रिटेन की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन गई है। जगुआर ने निसान को शीर्ष स्थान से हटाकर यह उपलब्धि हासिल की है। जगुआर ने टाटा के नेतृत्व में साल 2015 में 4.89 लाख से ज्यादा कारों का निर्माण किया है। इसकी तुलना में निसान ने 4.76 लाख कारों का निर्माण किया। अधिक पढ़ें

आगे से ऐसी दिखेगी विटारा ब्रेज़ा

ग्राहकों में रोमांच को बनाए रखने के लिए अब कंपनी ने  विटारा ब्रेज़ा का नया वीडियो जारी किया है। इसमें कार को सफेद चादर में लिपटा हुआ दिखाया गया है। ध्यान से देखा जाए तो कार की फ्रंट प्रोफाइल कैसी होगी, इसका काफी आइडिया लग जाता है…श करने जा रही है। हेक्सा को जिनेवा मोटर शो-2015 में भी दिखाया जा चुका है। माना जा रहा है कि टाटा की अब तक आई कारों में हेक्सा सबसे ज्यादा फीचर्स वाली कार होगी। अधिक पढ़ें

मारूति की माइक्रो एसयूवी इग्निस

माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में अगली एंट्री होगी मारूति इग्निस की। इग्निस को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में उतारा जाएगा। यह मारूति कैंप से निकलने वाली नई कारो में से एक है। इसके साथ ही बलेनो आरएस और विटारा ब्रेज़ा को भी शो-केस किया जाएगा। अधिक पढ़ें

शेवरले स्पिन

शेवरले जल्द ही घरेलू बाजार में नई एमपीवी ‘स्पिन’ को उतारने वाली है। ऑटो एक्सपो-2016 में इस कार से पर्दा उठेगा। शेवरले की मौजूदा एमपीवी ‘एंजॉय’ मुख्य रूप टैक्सी/कैब सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। स्पिन को बीते साल टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। एमपीवी सेगमेंट में स्पिन का मुकाबला होंडा मोबिलियो व मारूति सुज़ुकी अर्टिगा से होगा। अधिक पढ़ें

जीप ब्रांड

ऑटो एक्सपो-2016 में जीप अपनी ग्रैंड चेरोकी, ग्रैंड चेरोकी एसआरटी और रैंग्लर अनलिमिटेड को पेश किया जाएगा। भारत में लंबे समय से ग्रैंड चेरोकी का इंतजार हो रहा है। दरअसल बड़ी और दमदार कार की ख्वाहिश रखने वालों के पैमाने पर यह कार खरी उतरती है। भारत में अपने फैंस को जोड़े रखने और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया एकाउंट्स भी शुरू किए हैं। जहां  इन कारों की जानकारी दी गई है। अधिक पढ़ें

महिन्द्रा की वेरिटो इलेक्ट्रिक सेडान

महिन्द्रा इलेक्ट्रिक कार वेरिटो को ऑटो एक्सपो-2016 में उतारेगी। दरअसल दिल्ली में 2000सीसी से ज्यादा क्षमता वाली डीज़ल कारों लगे प्रतिबंध से प्रभावित होने के बाद कंपनी अब पेट्रोल और इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस बढ़ा रही है। अभी हाल ही में महिन्द्रा,मारूति सुजुकी और टाटा मोटर्स ने साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए समझौता किया है। अधिक पढ़ें

फोर्ड की मॉन्देओ और कूगा

फोर्ड ऑटो एक्सपो में प्रीमियम सेडान मॉन्देओ और कूगा एसयूवी को पेश करेगी। फोर्ड की योजना कूगा एसयूवी को ईकोस्पोर्ट और नई एंडेवर के बीच में पोजिशन करने की है। फोर्ड कूगा और मॉन्देओ कारों को हाल ही में इंपोर्ट कर यहां लाया गया है। ज़ूबा वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का कहना है कि इन कारों को रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए भारत में इंपोर्ट किया गया है। अधिक पढ़ें

फॉक्सवेगन बीटल

फॉक्सवेगन की नई बीटल भी ऑटो एक्सपो में नज़र आएगी। इसे भारतीय बाज़ार में दोबारा लॉन्च किया गया है। बीते दिसंबर में ही पहली बीटल के 70 साल पूरे हुए थे। ऐसे में नई बीटल का एक्सपो में नज़र आना और भी खास हो जाता है। नई बीटल की भारत में कीमत 28.­73 लाख रूपए है। अधिक पढ़ें

जल्द होने वाले लाॅन्च

फोर्ड मस्टैंग 28 जनवरी को भारत में होगी लॉन्च

देश-दुनिया में धूम मचाने वाली फोर्ड मस्टैंग अब भारत में दस्तक देने को तैयार है। यह कार 28 जनवरी को लॉन्च होगी। पहले इसे ऑटो एक्सपो में लॉन्च करने की संभावना थी। भारतीय बाज़ार में आने वाली फोर्ड मस्टैंग छठी पीढ़ी की कार है। इसका पहला मॉडल साल 1964 में आया था। घरेलू बाजार में मस्टैंग को तीन इंजन ऑप्शन के साथ उतारे जाने की उम्मीद है। इसकी शुरूआती कीमत 50 लाख रूपए रहने की संभावना है। अधिक पढ़ें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience